Cyclone Tracker: तूफान क्रेथोन से मची तबाही, तेज हवा के साथ भारी बारिश, जानें अब इधर होगा साइक्लोन का रुख

Cyclone Tracker: ताइवान में चक्रवाती तूफान की दस्तक के साथ ही भारी तबाही मची है. तूफान क्रेथोन के कारण तेज हवा चल रही है. भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गये.

By Pritish Sahay | October 4, 2024 8:03 AM
an image

Cyclone Tracker: तूफान क्रेथोन ने गुरुवार को ताइवान की जमीन पर दस्तक दी. तूफान ताइवान के प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग से टकराया. तूफान के कारण इस द्वीप के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश हुई. तूफान क्रेथोन के कारण तेज हवा चलने से पेड़ गिर गए और सड़कें जलमग्न हो गईं. तूफान के कारण स्कूल और कारोबारी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया. तूफान के कारण 126 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. तेज हवाओं के कारण जगह जगह पानी भर गया और कई दुकान और मकान ढह गए. तूफान के कारण दो दिनों तक कारोबारी गतिविधियां बंद होने से द्वीप की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है.

कई इलाकों को कराया गया खाली
क्रेथोन तूफान के कारण काऊशुंग में तेज हवा और भारी बारिश के कारण सड़कें खाली हो गईं. लोगों को तूफान से बचने के लिए सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया. मौसम प्रशासन ने काऊशुंग और पिंगतुंग काउंटी के निवासियों को चेतावनी देते हुए एक फेसबुक संदेश पोस्ट किया कि जब तूफान उनके क्षेत्र के ऊपर से गुजरे और मौसम कुछ समय के लिए शांत हो जाए तो भी वे बाहर न जाएं.

दो लोगों की मौत, 123 से ज्यादा घायल
ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि क्रेथोन तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं कम से कम 123 लोग घायल हो गए है. तूफान को देखते हुए भूस्खलन वाले और इसकी आशंका वाले इलाकों से हजारों लोगों को निकाला गया. राहत और बचाव के लिए करीब 40 हजार सैनिक को तैनात रखा गया है.

तूफान के कारण स्कूल-ऑफिस सब बंद, घरेलू उड़ानें रद्द
बीते पांच दिनों में ताइवान के दक्षिण में पहाड़ी इलाकों में 169 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है. वहीं, चीन की मौसम एजेंसी ने कहा कि ताइवान के कुछ पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आज 40 सेंटीमीटर तक की बहुत भारी भारी बारिश हो सकती है. ताइवान के पश्चिमी तट पर चक्रवात शायद ही कभी आते हैं, बल्कि ये द्वीप के पहाड़ी पूर्वी हिस्से को प्रभावित करते हैं. इससे पहले 1977 में टाइफून थेल्मा से भयंकर तबाही मची थी. तूफान के कारण तटीय क्षेत्र में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहे. सभी घरेलू उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Weather Forecast: दुर्गा पूजा के बाद बदल जाएगा मौसम, 10 दिनों बाद दिखने लगेगा ठंड का भीषण रूप! इन राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी

Exit mobile version