Cyclone, Weather Forecast, Updates : चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण बढ़ेगी मुश्किलें, कई राज्यों में मौसम ने बदला अपना मिजाज, जारी हुआ अलर्ट
Cyclone Nisarga, Weather News/Alert Live Updates: उत्तर भारत में जम्मू और कश्मीर के पूर्वी हिस्सों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के भागों पर है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान तटीय महाराष्ट्र में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है. स्काइमेट के अनुसार, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी भागों, असम, मेघालय और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज़ बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Cyclone Nisarga, Weather News/Alert Live Updates: उत्तर भारत में जम्मू और कश्मीर के पूर्वी हिस्सों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के भागों पर है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान तटीय महाराष्ट्र में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है. स्काइमेट के अनुसार, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी भागों, असम, मेघालय और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज़ बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश के इंदौर में बारिश के आसार
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज रात बारिश के आसार हैं. यहां कल भी बाराश की संभावना है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के रामगढ़ और बोकारो का मौसम
झारखंड के रामगढ़ और बोकारो जिला के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन की संभावना है. यहां हल्की बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में वज्रपात की संभावना
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन की संभावना है. यहां हल्की बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला का मौसम
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार कल यहां बारिश होने के आसार हैं. आज यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.
हरियाणा के अंबाला जिला का मौसम
हरियाणा के अंबाला जिला में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार कल यहां बारिश होने के आसार हैं. आज यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है.
यूपी के बलिया में बदला मौसम का मिजाज
यूपी के बलिया में आज आकाश में बादल छाए हुए हैं. आज यहां बिजली कड़कने व बारिश के आसार हैं. यहां बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है.
झारखंड के बोकारो का मौसम
झारखंड के बोकारो में आज आकाश में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां बिजली कड़कने के आसार हैं.वही कल यहां बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज का मौसम
उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज जिले में मौसम ने करवट ली है.मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन तक यहां बारिश के आसार जताए हैं.साथ ही यहां बिजली कड़कने के भी आसार हैं.
गुजरात के नवसारी में अलर्ट
भारत के मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार संभावना है कि आज रात या 4 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान गुजरात के नवसारी में दस्तक देगी.
बिहार के गया जिला का मौसम
बिहार के गया जिला में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार आज यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है.
उत्तराखंड में इस बार गर्मी नहीं करेगी परेशान
उत्तराखंड में इस बार गर्मी का सितम अपना असर नहीं दिखाएगी. मौसम विभाग ने कहा कि प्री मानसून की बारिश के कारण यहां का मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान नियंत्रण में रहेगा.मई के आखिरी सप्ताह में पारा बढ़ने के बाद 28 मई से 31 मई तक हुई अच्छी बारिश ने यहां तापमान में गिरावट ला दी. अब 1 जून से यहां का पारा फिर बढ़ने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने 4 जून से 6 जून तक अच्छी बारिश के संकेत दिये हैं. यानी इस बार जून का महीना भी लोगों के लिए गर्मी से राहत भरा रहेगा.
उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, ललितपुर, झाँसी, महोबा, सहारनपुर सहित कुछ स्थानों पर आज बारिश के साथ गरज / धूल और बिजली गिरने की संभावना है.
कैसा रहेगा बिहार और झारखंड में अगले तीन दिन मौसम
बिहार और झारखंड में अगले दो तीन दिन तक धूप छांव और बादल जैसा मौसम रहेगा. तापमान भी औसत 30 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि कई जगहों पर प्री मानसूनी बारिश से मौसम पूरे दिन खुशनुमा रहेगा. हालांकि तेज हवाओं के कारण आम और लीची फल को नुकसान पहुंच सकता है.
केरल में पहुंचा मानसून
Tweet
केरल में कल मानसून का आगमन हो चुका है. इसके बाद आज राज्य के कई इलाकों में वर्षा के बाद जलभराव दिखने को मिला.
NDRF पहुंची महाराष्ट्र
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान के बतया कि राज्य द्वारा आवश्यक निवारक कार्यों के लिए गंभीर चक्रवात के मद्देनज़र महाराष्ट्र में एनडीआरएफ टीम तैनात किए गये हैं.
Tweet
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
कोरोना महामारी का कहर झेल रहे महाराष्ट्र पर एक चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए चेतावनी जारी कर दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण 2-3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तट से चक्रवाती तूफान टकरा सकता है.
राजधानी दिल्ली और यूपी में मानसून
राजधानी दिल्ली में मानसून के आने से पहले मौसम में बदलाव के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. यहां अगले कुछ दिनों का तापमाप सामान्य से कम रहेगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी.वहीं यूपी में भी कई जगहों पर बारिश जारी है.यहां 20 जून के बाद ही मानसून के आसार जताए जा रहे हैं.
हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान 20-40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी और हरियाणा के करनाल, सोनीपत, हरियाणा के पानीपत और उत्तर प्रदेश के शामली, बागपत, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ और दिल्ली के कई स्थानों पर बारिश होगी.
Tweet
बिहार -झारखंड में मानसून का इंतजार
मौसम विभाग ने बिहार में 15 जून के बाद और 20 जून के करीब मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है. वहीं झारखंड में भी 15 जून के करीब ही मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है. आज बिहार और झारखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. दोनों राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश जारी है.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून बंगाल की खाड़ी होकर झारखंड में दस्तक देगा जिसके बाद बिहार में भी मानसून प्रवेश कर जाएगा1
केरल में पहुंचा मानसून
मानसून ने कल देश में अपनी दस्तक दे दी है. सोमवार को मानसून (Monsoon 2020) ने केरल में अपनी हाजिरी दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान (IMD) ने आज के दिन ही मानसून के केरल में दस्तक देने के संकेत दिए थे. वहीं जहां एक तरफ केरल में मानसून ने दस्तक दी है तो दूसरी तरफ कई अन्य राज्यों में प्री मानसून के कारण मौसम ने करवट ले ली है.
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ छींटें भी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को तटों पर न जाने की सलाह दी है.
Tweet
3 जून को मुंबई से टकराएगा ‘निसर्ग’
स्काईमेट वेदर के अनुसार, समुद्री क्षेत्र पर एक ट्रफ बना हुआ है जो इस सिस्टम को उत्तर-पूर्वी दिशा में आकर्षित कर रही है और कोंकण के तटों की ओर ले जा रही है. गोवा तक पहुँचने के बाद तूफान थोड़ा और उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ेगा. अनुमान है कि 3 जून की रात को मुंबई के पास रायगढ़ से दमन के बीच से लैंडफॉल कर सकता है.
Tweet
सदी का पहला तूफान मुंबई में देगा दस्तक
पिछले 100 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब अरब सागर में विकसित होने वाला कोई चक्रवाती तूफान जून में बना हो और महाराष्ट्र के तटों से टकराया हो. एक सदी में पहला ऐसा चक्रवाती तूफान होगा जो अरब सागर में विकसित होने के बाद मुंबई से टकराने जा रहा है.
Tweet
बिहार और झारखंड में मॉनसून की आहट
मौसम विभाग ने बिहार में 15 जून के बाद और 20 जून के करीब मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है. वहीं झारखंड में भी 15 जून के करीब ही मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून बंगाल की खाड़ी होकर झारखंड में दस्तक देगा जिसके बाद बिहार में भी मानसून प्रवेश कर जाएगा.वहीं अभी बिहार और झारखंड दोनो राज्यों के कई जिलों में प्री मानसून के कारण बारिश हो रही है.मौसम ने अचानक करवट ले लिया है और अब मानसून के आने की आहट लोगों को सुनाई देने लगी है.
गुजरात में हाईअलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुजरात में 4-5 जून को चक्रवात और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को लेकर हाईअलर्ट जारी किया है.