Cyclone Nisarga, Weather Updates 4 June 2020 : चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ से बदला मौसम का मिजाज, 5 जून तक बरसते रहेंगे बदरा, इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

अरब सागर में बना डिप्रेशन आगे बढ़ रहा है और प्रभावी हो रहा है. यह सिस्टम अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह ही बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के दक्षिणी तटों तक बनी हुई है. जिसके कारण बीते 24 घंटों के दौरान केरल और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में अति बारिश रिकॉर्ड की गई. आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा और उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय महाराष्ट्र पर तूफान निसर्ग के कारण मूसलाधार वर्षा की संभावना है. कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं और सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Rajat Kumar | June 4, 2020 12:48 PM
an image

मुख्य बातें

अरब सागर में बना डिप्रेशन आगे बढ़ रहा है और प्रभावी हो रहा है. यह सिस्टम अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह ही बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के दक्षिणी तटों तक बनी हुई है. जिसके कारण बीते 24 घंटों के दौरान केरल और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में अति बारिश रिकॉर्ड की गई. आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा और उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय महाराष्ट्र पर तूफान निसर्ग के कारण मूसलाधार वर्षा की संभावना है. कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं और सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

मध्य प्रदेश में निसर्ग का असर

महाराष्ट्र के बाद निसर्ग चक्रवात मध्य प्रदेश में अपना असर दिखा रहा है. पहले ही बता दिया गया था कि निसर्ग 4 जून को भोपाल पहुंचेगा. इसका असर देखने को मिल रहा है। भोपाल में बारिश जारी। 9 जून तक वहां तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा.

देश के इन राज्यों में आज बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है

राजस्‍थान के मौसम का हाल 

निसर्ग तूफान के कारण आज देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है.राजस्‍थान के कई शहरों में भी आज मौसम बदलने के आसार हैं. राज्य के अजमेर, अलवर, बीकानेर, चुरू, दौसा, गंगानगर, जोधपुर, सीकर, टोंक आदि शहरों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

महाराष्ट्र में हो रही है बारिश 

निसर्ग तूफान के कारण महाराष्ट्र के कई इलाको‍ं में आज भी बारिश हो रही है. अगले 24 घंटों के दौरान तटीय महाराष्ट्र पर तूफान निसर्ग के कारण मूसलाधार वर्षा की संभावना है. कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं

दिल्ली एनसीआर में भी अलर्ट

आज देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. बागपत, मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, मेरठ, पानीपत, रोहतक, सोनीपत आदि स्‍थानों पर तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है.

पटना के अगले दो दिनों के मौसम का हाल 

बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डि.से अधिक है. इससे दिन में गर्मी से राहत व रात्रि में गर्मी बढ़ जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक 35 से 36 डि.से के आसपास अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. वहीं, तेज हवा के साथ बारिश भी होगी.

उत्तर बिहार में आज निसर्ग के पहुंचने के आसार

जून के पहले पखवारे में प्री मानसून बारिश के आसार- 20-22 जून तक उत्तर बिहार में मानसून के बने आसार. चार दिन पूर्व हुई बारिश और ओलावृष्टि ने भीषण गर्मी और गर्म हवा से राहत दी है. इसी बीच मौसम में आये बदलाव से अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से कम आ चुका है. मौसम विज्ञानी जून के पहले पखवारे में प्री मानसून बारिश का संभावना जाहिर कर रहे हैं. अरब सागर के चक्रवाती तूफान का असर उत्तर बिहार तक होने की भी उम्मीद है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो उत्तर बिहार में मॉनसून 20-22 जून तक प्रवेश कर जायेगा.

43 हजार लोग सुरक्षित पहुंचाए गए

चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग' के राज्य में पहुंचने से पहले गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों के तटीय इलाकों में रहने वाले करीब 43,000 लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य सरकार ने प्रेस रिलीज में कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 13 दल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के छह दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है.

राजधानी पटना में बारिश के आसार

राजधानी पटना में बुधवार को पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी चलती रही. इससे दिन में थोड़े देर के लिये बूंदा-बांदी बारिश भी हुयी. वहीं, आसमान में बादल छाये रहने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. इससे लोग गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाया रहेगा और शुक्रवार व शनिवार को राजधानी के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है

चक्रवात निसर्ग के कारण बारिश

बुधवार को चक्रवात निसर्ग की दस्तक से हिल उठा महाराष्ट्र. तेज हवाओं व मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को हिला कर रख दिया. अरब सागर में उठा यह तूफान दोपहर में रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया. इस दौरान 120 किमी तक प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. अलीबाग मुंबई से 110 किमी दूर स्थित एक छोटा शहर है, जहां कई किले और मंदिर है. यहां बॉलीवुड के कई कलाकार भी रहते हैं. इस दौरान समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं. राज्य के तटीय इलाकों में तेज हवाओं से वर्षों पुराने कई पेड़ उखड़ गये. कई घर ध्वस्त भी हो गये. माना जा रहा है कि 72 वर्षों में पहली बार ऐसा चक्रवात यहां आया है.

सुहावना हो जाएगा मौसम

दिल्ली में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद तापमान में कमी आ गयी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से एक बार फिर मौसम सुहावना हो जाएगा. वहीं, आंधी और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से हवा चलेंगी. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है.

Exit mobile version