23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Live Update : बिहार में बारिश की संभावना, झारखंड में छाए बादल, जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Live Update : भीषण चक्रवाती तूफान निवार (cyclone nivar tracker ) गुरुवार को पुडुचेरी के पास समुद्र तट पर पहुंच गया वहीं इस वजह से हुई भारी बारिश के कारण तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हो गयी. निवार तूफान का आंशिक असर बिहार और झारखंड (Jharkhand ,bihar weather) पर भी पड़ा है. इसकी वजह से पूरे राज्य में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. झारखंड में सुबह से आकाश में बादल है और कई जिलों में बूंदा-बांदी (Rain) हो रही है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, north India, Uttar Pradesh, West Bengal Weather) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार 27-28 नवंबर को राजस्थान में कही-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना है. जबकि 28, 29 और 30 नवंबर के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है.

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस

राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक हिस्सों में दो दिन के बाद शुक्रवार को अच्छी धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच बृहस्पतिवार रात माउंट आबू में न्यनूतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रात का न्यूनतम तापमान चुरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस व गंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली और बिहार कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिणी बिहार के आसमान में सुबह से ही बादल मंडरा रहे हैं और बारिश का माहौल बना हुआ है.

आसमान में धुंध छाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने से प्रदूषण लौट आया है. खराब एयर क्‍वालिटी (AQI) के चलते आसमान में धुंध छाई हुई है.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कुडलूर का दौरा किया

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कुडलूर का दौरा किया और वहां नुकसान का जायजा लिया. पानी भरे इलाकों में बचाव कर्मियों ने नावों का उपयोग कर लोगों तक खाना पहुंचाया वहीं कुछ लोग रिश्तेदारों के यहां चले गए. शहरी इलाकों में नगर निकाय के कार्यकर्ताओं ने जमा हो गए पानी को बाहर निकाला.

तीन लोगों की मौत

भीषण चक्रवाती तूफान निवार पुडुचेरी के पास समुद्र तट पर पहुंच गया. इस वजह से हुई भारी बारिश के कारण तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हो गयी और 1,000 से अधिक पेड़ उखड़ गए तथा कई निचले इलाकों में पानी भर गया. इसके बाद निवार कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तथा उसके बाद और गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया.

आंशिक असर बिहार पर भी

निवार तूफान का आंशिक असर बिहार पर भी पड़ा है. इसकी वजह से पूरे राज्य में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. निवार का यह असर अगले 24 घंटे बने रहने की आशंका है.

झारखंड में छाए बादल

झारखंड में सुबह से आकाश में बादल छाए हुए है और कई जिलों में बूंदा-बांदी हो रही है. बादल के छंटते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएंगी.

पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश हुई है और न्यूनतम तापमान बढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर चूरू, सीकर, सवाई माधोपुर, बूंदी, जयपुर, अजमेर तथा आस-पास के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई है.

बिहार शीतलहर की चपेट में

आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आगामी 24 घंटे बाद बिहार में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. हालांकि ,उसके बाद आकाश साफ हो जाने से पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में आ सकता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस साल शीतलहर समय से पूर्व आ रही है.

राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार कोटा व भरतपुर संभाग के क्षेत्र में आज राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. वहीं 27-28 नवंबर को कही-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना है. जबकि 28-29-30 नवंबर के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है.

यूपी में आज से ठंड और बढ़ जाएगी

ठंडी हवा देश के मैदानी इलाकों की ओर शनिवार से बढ़ने लगेगी. यह पहले भी आ रहीं थी, लेकिन चक्रवाती तूफान निवार के सक्रिय होने से मंद पड़ चुकी थी, जिसकी वजह से शुष्क हवा का रास्ता नमी लिए हवा ने रोक दिया था. मौसम पर इसका प्रभाव कुछ इस कदर पड़ेगा कि यूपी में आज से ठंड और बढ़ जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें