चक्रवात रेमल ने मचाई तबाही, मिजोरम में 27 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की
cyclone remal: चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मिजोरम में भारी तबाही मचाई. जिससे कई लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल भी हुए.
cyclone remal: चक्रवात रेमल की वजह से आइजोल जिले में 27 लोगों की मौत हो गए. बारिश के बाद भूस्खल की वजह से सभी की मौत हुई. इधर मिजोरम के मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये की घोषणा की है. सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया, सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की.
पत्थर खदान धंसने से गई लोगों की जान, 8 लोग लापता
मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीएमए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भीषण भूस्खलन के कारण आइजोल जिले में पत्थर की खदान धंसने से दो नाबालिगों समेत 27 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को मिजोरम के आइजोल के पास पत्थर की खदान ढहने से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और बचाव एवं राहत कार्यों की सफलता कामना की. राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मिजोरम में आइजोल के पास पत्थर की खदान ढहने से लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं बचाव और राहत कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
मेघालय में भारी बारिश से दो की मौत, 500 से अधिक लोग घायल
चक्रवात ‘रेमल’ के बाद मेघालय में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत पूर्वी जैंतिया हिल्स में और दूसरे शख्स की मृत्यु पूर्वी खासी हिल्स जिले में कार दुर्घटना में हुई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश ने लगभग 17 गांवों को प्रभावित किया है और कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
असम में भारी बारिश से तीन की मौत, 17 घायल
असम में चक्रवात रेमल के प्रकोप से चलीं तेज हवाओं और भारी बारिश ने मंगलवार को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और 17 घायल हो गये.
नगालैंड में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त
चक्रवात ‘रेमल’ के कारण नगालैंड में हुई भारी बारिश में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए. चक्रवात के दौरान हुई भारी बारिश के कारण मेलुरी उपसंभाग के लारुरी गांव में सात साल का एक लड़का डूब गया, जबकि दो अन्य लोगों के सोमवार को वोखा जिले के डोयांग बांध में डूबने की सूचना है.
Also Read: राजस्थान में प्रचंड गर्मी, दिल्ली के आसमान से बरस रही ‘आग’, असम में बारिश का टूटा कहर