Cyclone Remal Tracker: भयंकर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने बढ़ाई टेंशन, पीएम मोदी ने की हाई लेवल बैठक

Cyclone Remal Tracker: प्रचंड चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल में दिखने लगा है. कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. इधर चक्रवात रेमल से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने कमर कस ली है.

By ArbindKumar Mishra | May 26, 2024 10:09 PM
an image

Cyclone Remal Tracker: चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल बैठक की है. जिसमें उन्होंने रेमल से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों और प्रयासों की समीक्षा की. आईएमडी के अनुसार चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा.

110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगेंगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार ‘रेमल’ के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा. चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा और कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने बताया कि ‘रेमल’ उत्तर की ओर बढ़ रहा है और रविवार आधी रात तक मोंगला बंदरगाह के दक्षिण-पश्चिम के निकट सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच तटों को पार करने से पहले इसके और तेज होने की संभावना है.

हवाई और रेल सेवाएं रद्द

चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं. कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात ‘रेमल’ के संभावित प्रभाव के कारण रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है. इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिलाकर कुल 394 उड़ान प्रभावित होंगी.

मॉनसून से पहले पहला चक्रवाती तूफान है रेमल

यह मॉनसून से पहले के मौसम में बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है. मौसम कार्यालय ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 26-27 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने चेतावनी जारी की है. असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 27-28 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कुछ इलाकों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया

चक्रवात के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में पहुंचने पर 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है. मौसम कार्यालय ने मछुआरों को सोमवार सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका के कारण इन क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में भी 27-28 मई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Exit mobile version