Sitrang Cyclone: चक्रवात सितरंग का असर दिखने लगा है. इस भीषण चक्रवात के कारण बांग्लादेश में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात सितरंग के बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने से पहले सोमवार को हजारों लोगों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाया गया. चक्रवात के प्रभाव के कारण कई इलाकों में भीषण बारिश हुई.
कई इलाकों में भीषण बारिश: चक्रवात सितरंग के प्रभाव के चलते बांग्लादेश के कई इलाकों में दिनभर भारी से अति भारी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस बीच, 65 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हवाएं भी चलीं.
कमजोर पड़ा चक्रवात: हालांकि, चक्रवात मंगलवार को दोपहर तक कमजोर पड़ गया. राजधानी ढाका के मौसम कार्यालय ने सोमवार शाम को हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की थी. मौसम कार्यालय ने कहा कि मंगलवार को खतरा कम हो गया है. कोमिला जिले के एक सरकारी अधिकारी रेहान महबूब ने कहा कि सोमवार देर रात घर पर पेड़ गिरने से एक दंपति और उनकी चार साल की बेटी की मौत हो गई.
कई लोगों की मौत: सोमोय टीवी की खबर के मुताबिक, देश भर में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, कुछ लोगों की मृत्यु पेड़ गिरने से हुई जबकि कुछ की मौत ढांचों के गिरने या डूबने से हुई. सरकार ने सोमवार को मछुआरों के समुद्र में जाने पर, नदियों में नौकाओं की आवाजाही पर रोक लगा दी, तीन हवाईअड्डों को बंद कर दिया और अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दे दिया था.
भारत के इन राज्यों में अलर्ट: चक्रवात सितरंग के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि भारत के असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा चक्रवात के कारण भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को भी इन राज्यों में तेज बारिश हो सकती है.