19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Weather/Cyclone Sitrang : चक्रवात सितरंग मचाएगा कहर, इन राज्यों में आज से शुरू होगी भारी बारिश

Diwali Weather/Cyclone Sitrang : चक्रवात के आज प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे से 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तरी तटीय ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है.

Diwali Weather/Cyclone Sitrang : पूरे देश में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन कुछ राज्यों में बारिश त्योहार का मजा किरकिरा कर सकता है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को देश के कुछ तटीय हिस्सों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ राज्यों में चक्रवात सितरंग कहर बरपा सकता है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव रविवार शाम को चक्रवात में तब्दील हो चुका है. 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश तट को पार करने से पहले इसके प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप लेने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. थाईलैंड ने इस चक्रवात को ‘सितरंग’ की संज्ञा दी है.

मौसम विभाग यानी आईएमडी की मानें तो, चक्रवात के सोमवार को यानी आज प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे से 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तरी तटीय ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार को शाम 5.30 बजे, चक्रवात पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप से 580 किमी दक्षिण में और बांग्लादेश में बारीसाल से 740 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था.

बुधवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश

कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र के उप महानिदेशक संजीव बंदोपाध्याय ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में फैले सुंदरबन को मुख्य रूप से प्रभावित करेगा क्योंकि मौसमी दशाओं और अमावस्या के दोहरे प्रभाव के कारण ज्वार की लहरें छह मीटर की ऊंचाई तक उठने की संभावना है. चक्रवात मंगलवार सुबह बांग्लादेश में टिंकोना द्वीप और सैंडविप के बीच दस्तक दे सकता है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में बुधवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

भारी बारिश को लेकर चेतावनी

ओडिशा से मॉनसून भले ही लौट चुका है लेकिन राज्य में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवात के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update : चक्रवात ‘सितरंग’ मचाएगा कहर, दिवाली के दिन यहां होगी भारी बारिश
इन राज्यों में भी भारी बारिश के आसार

दिवाली और गोवर्धन पूजा वाले दिन अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 24 से लेकर 26 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय में जबकि 24-26 अक्टूबर के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना विभाग की ओर से जतायी गयी है.

झारखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलेगा

झारखंड में 24 अक्तूबर यानी आज से मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. बारिश का भी पूर्वानुमान है. अगर बारिश हुई, तो अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम होने पर ठंड का एहसास ज्यादा होने लगेगा. मौसम में भी बदलाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें