Diwali Weather Forecast : दिवाली के दिन कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’, होगी भारी बारिश
Diwali Weather Forecast : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से लगभग 1,460 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में यह कम दबाव का क्षेत्र बना है. यह कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. जानें दिवाली में कहां होगी बारिश
Diwali Weather Forecast : दिवाली के दिन कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ( आईएमडी,IMD Alert) ने अगले कुछ दिन कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है जिससे त्योहार में खलल पड़ सकता है. विभाग की मानें तो, कुछ राज्यों में दिवाली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के दिन चक्रवाती तूफान (cyclone tracker bay of bengal) सितरंग पहुंचेगा जिसकी वजह से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से यह अलर्ट पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों के लिए जारी किया गया है.
पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘सितरंग’ को लेकर पश्चिम बंगाल व ओड़िशा में अगले सप्ताह की शुरुआत से भारी बारिश होने का अनुमान है. चक्रवात के बांग्लादेश की ओर बढ़ने का भी अनुमान है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राज्य सरकार ने सतर्कता जारी की है.
इन राज्यों में भी भारी बारिश के आसार
दिवाली और गोवर्धन पूजा वाले दिन अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 24 से लेकर 26 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय में जबकि 23-26 अक्टूबर के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना विभाग की ओर से जतायी गयी है.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिवाली में होगी बारिश, जानें आपके इलाके में आज कैसा रहने वाला है मौसम
कम दबाव के क्षेत्र के 24 अक्टूबर तक चक्रवात में बदलने की आशंका
उत्तरी अंडमान सागर पर बने कम दबाव के क्षेत्र के शनिवार को और बढ़ जाने के बाद 24 अक्टूबर तक इसके चक्रवात का रूप लेने की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से लगभग 1,460 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में यह कम दबाव का क्षेत्र बना है. यह कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
कम दबाव के क्षेत्र के गंभीर होने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के आसपास और पूर्वी-मध्य क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र के और गंभीर होने का अनुमान है. इसके फिर से धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य में चक्रवाती तूफान का रूप लेने का अनुमान है. उसके बाद यह उत्तर-पश्चिम-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और 25 अक्टूबर के तड़के तिनकोना द्वीप तथा सैंडद्वीप के बीच बांग्लादेश के तट पर पहुंचेगा. मौसम विभाग ने मछुआरों को शनिवार को मध्य बंगाल की खाड़ी और गहरे समुद्र क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है. साथ ही 23 से 26 अक्टूबर के बीच उन्हें ओडिशा तट और पश्चिम-मध्य तथा उत्तरी बंगाल की खाड़ी में जाने से मना किया है. इन मौसमी परिस्थितियों के कारण बंगाल और ओडिशा के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
बंगाल में होगी बारिश
कोलकाता में मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र के उप महानिदेशक संजीब बंदोपाध्याय के अनुसार, उत्तरी-24 परगना और दक्षिणी-24 परगना जिलों में 24 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसी दिन पश्चिमी मेदिनीपुर में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. अगले दिन नदिया, उत्तरी-24 परगना और दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान है. उन्होंने बताया कि दोनों दिन कोलकाता, हावड़ा और हुगली में भी बारिश होने की संभावना है.
भारी बारिश को लेकर चेतावनी
ओडिशा से मॉनसून भले ही लौट चुका है लेकिन राज्य में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवात के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
24 से मौसम का मिजाज बदलेगा
झारखंड में 24 अक्तूबर से मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. बारिश का भी पूर्वानुमान है. अगर बारिश हुई, तो अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम होने पर ठंड का एहसास ज्यादा होने लगेगा. मौसम में भी बदलाव होगा.
भाषा इनपुट के साथ