Cyclone Tauktae Impact : तबाही मचाते हुए आगे बढ़ रहा है चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते’, यूपी-दिल्ली में होगी बारिश, यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट
Cyclone Tauktae Impact : गुजरात में चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते' की वजह से चार लोगों की मौत हो गई और राज्य के पश्चिमी तट पर इससे भारी तबाही मची है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD, आईएमडी) ने जानकारी दी कि चक्रवात ‘ताऊ ते' सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुका है. cyclone tauktae impact on gujarat ,cyclone tauktae impact on maharashtra,cyclone tauktae impact on bihar,cyclone tauktae impact on up,cyclone tauktae impact on mp,cyclone tauktae impact on delhi, cyclone tauktae impact on Jharkhand,cyclone tauktae impact on Chhattisgarh,cyclone tauktae impact on odisha, tauk tae video and photo ,barish, tufan
गुजरात में चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते’ की वजह से चार लोगों की मौत
गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुका है तूफान ‘ताऊ ते’
मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज एवं येलो अलर्ट
Cyclone Tauktae Impact : गुजरात में चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते’ की वजह से चार लोगों की मौत हो गई और राज्य के पश्चिमी तट पर इससे भारी तबाही मची है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD, आईएमडी) ने जानकारी दी कि चक्रवात ‘ताऊ ते’ सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुका है. हालांकि देश के कई राज्यों में इसका प्रभाव नजर आने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र तट के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. वहीं केरल, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावनामौसम विभाग के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी एंव हल्की बारिश होने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को तापमान में गिरावट आ सकती है. जबकि 19-20 मई को दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश होने की उम्मीद विभाग ने व्यक्त की है.
यहां बहुत भारी बारिश होने की संभावनामौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र तट के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. वहीं केरल, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, आंतरिक तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में कुछ जगह पर तेज बारिश की संभावना है.
#thane #StaySafe #CycloneTauktae pic.twitter.com/m9OJshzjzg
— megha.7tibrewal@gmail.com (@7tibrewal) May 17, 2021
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज एवं येलो अलर्टभारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अरब सागर के तटीय इलाकों में आये चक्रवात ‘ताऊ ते’ के चलते मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना के आलोक में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में होगी बारिशझारखंड के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार मौसम में बदलाव साइक्लोनिक सरकुलेशन या फिर टर्फ की वजह से नहीं, बल्कि अरब सागर में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ की वजह से होगा. इसका असर 18 मई तक नजर आने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के प्रभाव से झारखंड में आसमान में घने बादल छा सकते हैं और कई इलाके में बारिश हो सकती है.
#CycloneTauktae creating havoc in Mumbai pic.twitter.com/mapKWBBQXa
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 17, 2021
महाराष्ट्र तथा अन्य पश्चिमी तटीय इलाकों में कहर ढा रहे चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा और आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा और इसके परिणाम स्वरूप आगामी 19 मई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
बिहार में चक्रवाती तूफान का असरअरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान के महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में टकराने के बाद उत्तर पूर्व की तरफ मुड़ने के पूरे आसार बन गये हैं. इसका आंशिक असर बिहार पर भी पड़ने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के असर से पूरे बिहार के आसमान पर बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि आइएमडी पटना की ओर से कहा गया है कि चक्रवाती तूफान का कोई ज्यादा असर बिहार पर नहीं पड़ने वाला है.
https://twitter.com/ashukla31/status/1394476868632399877Posted bY : Amitabh Kumar