12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Today LIVE Updates/ Tauktae Cyclone : बिहार में झमाझम बारिश, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, यूपी में चार की मौत, झारखंड में येलो अलर्ट, अब तबाही मचायेगा चक्रवात ‘यास’!

Weather Forecast Today LIVE Updates/ Tauktae Cyclone : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' और कमजोर पड गया है. हालांकि इसका प्रभाव देश के कई राज्यों में नजर आएगा. दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है. चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा. JHARKHAND के मौसम में फिर बदलाव होगा. पूर्वी BIHAR को छोड़कर पूरे बिहार में गर्मी एक बार फिर बढ़ सकती है. मौसम (MINIMUM TEMP) के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

बिहार में झमाझम बारिश 

बिहार के पटना में भारी बारिश के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.

गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1951 के बाद से यह सबसे कम अधिकतम तापमान है.

आईएमडी ने बताया

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को चक्रवाती तूफान ताऊ ते और एक पश्चिमी विक्षोभ के संपर्क के कारण बारिश हुई.

शामली जिले में मकान ढहने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गुरुवार को तेज बारिश के कारण एक मकान के ढहने से एक महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. उप संभागीय मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने बताया कि हादसे के समय चारों लोग अपने घर में सो रहे थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पी305 पर मौजूद रहे लोगों में से 37 की मौत, 38 अब भी लापता

अरब सागर में चार दिन पहले डूबे बजरे पर मौजूद लोगों में से 38 अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए घने अंधेरे के बीच सर्चलाइट की मदद से नौसेना का तलाश एवं बचाव अभियान रात भर चला. हालांकि और लोगों के जीवित बचे होने की संभावना बृहस्पतिवार तक क्षीण हो चुकी थी.

यहां मई में जनवरी जैसी ठंड

केदारनाथ में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है जिससे यहां मई में जनवरी जैसी ठंड लग रही है.

बारिश की वजह से गई जगहों पर जलभराव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से गई जगहों पर जलभराव हो गया है.

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग की मानें तो, दिल्ली में मई के महीने में एक दिन में 35 साल बाद इतनी बारिश हुई है. यही नहीं, मई के तापमान ने तो करीब 70 साल का रिकार्ड तोड़ने का काम किया. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 16 डिग्री कम है.

दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे

दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे खिसक गया. अभी इसमें और गिरावट आने के आसार नजर आ रहे है क्योंकि अभी गुरुवार को भी ताऊ ते का असर रहेगा. शुक्रवार को राहत मिलने की उम्मीद है.

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से रात तक 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो मई के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है.

बिहार में येलो अलर्ट

तूफान 'ताऊ ते' का असर बिहार पर साफ तौर पर नजर आ रहा है. तूफान 'ताऊ ते' की वजह से बिहार में अचानक चक्रवाती सिस्टम बन गया है. आगामी 24 घंटे तक बिहार एक चक्रवाती सिस्टम से प्रभावित रहेगा. लिहाजा लगभग पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवा और वज्रपात होने के आसार बन गये हैं. इन सभी मौसमी दशाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

झारखंड में येलो अलर्ट

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आज सुबह बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने 20 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं कि झारखंड में मौसम की गतिविधियां स्थानीय कारकों से हो रही है. तूफान का आंशिक असर है. वैसे झारखंड के ऊपर एक निम्न दबाव बन रहा है. इस कारण भी मौसम बदल रहा है.

Weather Today, 20 May 2021: ताऊ ते के बाद तबाही मचायेगा Bay Of Bengal Cyclone! आज दिल्ली, यूपी समेत यहां होगी भारी बारिश, जानें झारखंड, बिहार, बंगाल का हाल

बंगाल, ओडिशा में 27 मई तक चक्रवात यास के पहुंचने का अनुमान

पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान ताऊ ते के आने के बाद एक अन्य चक्रवात ‘यास' के 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

चक्रवात ‘यास' के कारण यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि चक्रवात ‘यास' उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है. उसने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि इसके बाद बारिश तेज होगी.

हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है ताऊ ते

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ‘ताऊ ते' तूफान के संबंध में राज्य के लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि वह राज्य की तरफ बढ़ रहा है. अगले 48 घंटे तक सतर्क रहने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, तूफान गुजरात, राजस्थान से होते हुए हरियाणा की ओर बढ़ रहा है और गुरुवार शाम तक राज्य के अधिकतर जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

कई राज्यों में बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते' कमजोर पड़कर ‘‘गहरे दबाव के क्षेत्र'' में तब्दील गया है और अभी दक्षिणी राजस्थान तथा निकटवर्ती गुजरात क्षेत्र में मौजूद है. आईएमडी ने बताया कि गुजरात में भीषण बारिश का कारण बनने के बाद चक्रवात के पश्चिमी विक्षोभ के साथ सम्पर्क में आने की वजह से राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें