Cyclone Fengal Tracker : चंद घंटे के बाद तांडव मचाएगा चक्रवात फेंगल, स्कूल और कॉलेज बंद, अलर्ट जारी

Cyclone Tracker: दक्षिणी राज्यों पर चक्रवात फेंगल तांडव मचा सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

By Amitabh Kumar | November 27, 2024 12:32 PM
an image

Cyclone Fengal Tracker : देश के दक्षिणी राज्यों पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने डीप डिप्रेशन के कुछ घंटों में चक्रवात फेंगल में तब्दील होने की संभावना व्यक्त की गई है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की के आसार हैं. नागपट्टिनम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और तिरुवरुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, ”दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ चुका है.” आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा,” अगले दो दिनों के दौरान श्रीलंका तट के किनारे-किनारे तमिलनाडु तट की ओर चक्रवात उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा.” यह मानसून के बाद के मौसम में भारतीय तट को प्रभावित करने वाला दूसरा चक्रवात है. इससे पहले चक्रवात दाना आया था जिसने अक्टूबर के अंत में ओडिशा में तांडव मचाया था.

आंध्र प्रदेश में 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. विभाग ने कहा है कि सूबे के कई इलाकों में 26 से लेकर 29 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है.

स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी

भारी बारिश की आशंका के चलते तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, तंजावुर, विल्लुपुरम और तिरुवरुर समेत कई इलाकों में स्कूल और कॉलेज को बंद रखा गया है. पुडुचेरी में भी बुधवार को भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. चेन्नई और चेंगलपट्टू में भी स्कूल बंद रहेंगे.

Read Also : Cyclone Tracker: तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान, मूसलाधार बारिश की चेतावनी, इस दिन होगी एंट्री

मछुआरों को दी गई सलाह

मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 29 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम तथा श्रीलंका और तमिलनाडु के तटों पर न जाएं. समुद्र में मौजूद मछुआरों को तुरंत तटों पर लौटने की सलाह दी गई है.

Exit mobile version