Cyclone Tracker: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

Cyclone Tracker: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दबाव क्षेत्र के कारण अगले दो से तीन दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर समेत कई और इलाकों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | September 12, 2024 5:49 PM
an image

Cyclone Tracker:चीन से उठा तूफान यागी फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम में कहर बरपाते भारत आ गया. बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर ने तूफान को सपोर्ट किया. तूफान का असर भारी बारिश के रूस में कई हिस्सों में नजर आया. कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. लो प्रेशर का असर कहीं कहीं अब भी दिखाई पड़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले दो से तीन दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर समेत कई और इलाकों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना बन रही है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक यह दबाव क्षेत्र आगरा से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और ग्वालियर से 50 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि यह उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ना जारी रखेगा. शुक्रवार को धीरे-धीरे यह कमजोर पड़ जाएगा. इसके कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि डिप्रेशन दिल्ली एनसीआर से 180 किमी दूर दक्षिण पूर्व में है. यह अगले कुछ घंटों में उत्तर की ओर बढ़ सकता है. अगले 6 से 12 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.

मैदान से लेकर पहाड़ों में होगी जोरदार बारिश
आईएमडी ने कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. हरियाणा में 12 से 15 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 12 से 15 सितंबर के बीच पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी के अलावा मध्य प्रदेश में भी 12 से लेकर 14 या 15 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 12 और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ घंटों में दबाव का क्षेत्र तेजी से कमजोर होकर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा. जिसके कारण कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यूपी, एमपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा है कि भारी बारिश के कारण निचले इलाको में पानी भर जाने की संभावना है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Delhi Excise Policy Case: सिर पर हरियाणा चुनाव, क्या फिर प्रचार के लिए तिहाड़ से बाहर आएंगे केजरीवाल! कल फैसला

क्या सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल? कल आयेगा फैसला, देखें वीडियो

Exit mobile version