Cyclone Tracker: तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘डाना’, ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट, झारखंड में भी असर

Cyclone Tracker: अंडमान सागर के ऊपर बना हवा का चक्रवात (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) सोमवार को निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया.

By ArbindKumar Mishra | October 21, 2024 6:47 PM

Cyclone Tracker: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार निम्न दबाव वाला क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. जिसका प्रभाव ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हो सकता है. इसका कुछ हद तक असर झारखंड में भी दिख सकता है. 24 अक्टूबर को झारखंड के दक्षिण पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. जबकि करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.

चक्रवात ‘डाना’ पर आईएमडी का आया अपडेट

चक्रवात ‘डाना’ और वर्षा की चेतावनी पर आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, वर्षा की गतिविधि 23 अक्टूबर से शुरू होगी. 24 अक्टूबर के लिए तटीय जिलों मयूरभंज, क्योंझर, बालासोर, भद्रक में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 24 अक्टूबर-25 अक्टूबर को राज्य के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को 25 अक्टूबर तक चेतावनी जारी की गई है, उन्हें समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

Cyclone Tracker: 23 अक्टूबर को तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान

आईएमडी ने बताया कि रविवार को उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ‘साइक्लोनिक सर्कुलेशन’ ने बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र में और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना दिया है. विभाग ने कहा, इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 22 अक्टूबर की सुबह तक तीव्र होकर दबाव के रूप में परिवर्तित होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की प्रबल आशंका है.

Cyclone tracker: तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'डाना', ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट, झारखंड में भी असर 4

ओडिशा तट को प्रभावित कर सकता है चक्रवाती तूफान

विभाग ने कहा कि इस तूफान के उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की अत्यधिक आशंका है. आईएमडी ने मछुआरों को सोमवार शाम तक किनारे पर लौट आने की सलाह दी है. भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि आईएमडी ने अभी तक चक्रवात के संभावित स्थान का खुलासा नहीं किया है, हालांकि इसके संभावित मार्ग का ग्राफ्रिक जारी किया गया है, जिससे संकेत मिलता है एक गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तरी ओडिशा तट को प्रभावित कर सकता है.

मौसम विभाग ने इस स्थान के लिए जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को ओडिशा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 24-25 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है. आईएमडी ने 24 अक्टूबर को पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (सात से 20 सेमी) और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

Cyclone tracker: तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'डाना', ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट, झारखंड में भी असर 5

यहां के लिए येलो अलर्ट जारी

भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (सात से 11 सेमी) की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

40-50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की आशंका

आईएमडी ने कहा कि 23 अक्टूबर की शाम से ओडिशा तट के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में 40-50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की आशंका है. इस बीच ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है और उन्हें संवेदनशील स्थानों से लोगों को निकालने सहित हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version