Cyclone Tracker: फिर मंडरा रहा है तूफान का खतरा, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पड़ेगी भयंकर सर्दी
Cyclone Tracker: देश में एक बार फिर तूफान की दस्तक हो सकती है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है. यह गहरे डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. इसके कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण ठंड में भी इजाफा हो सकता है.
Cyclone Tracker: भारत में एक बार फिर चक्रवाती तूफान की दस्तक होने वाली है. 7 राज्यों में तूफान के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसी कड़ी में भारतीय मौसम विभाग ने तूफान के दस्तक का अनुमान जताया है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के बाहरी इलाके में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अनुमान है कि यह मौसमी सिस्टम जल्द ही एक डिप्रेशन में बदल सकता है. अगले 36 से 48 घंटों में यह गहरे अवसाद में तब्दील हो जाएगा. इधर, उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक हो चुकी है. कई राज्यों में घना कोहरा भी छाने लगा है. जबकि दक्षिण भारत समेत पूर्वी राज्यों में बारिश हो रही है. ऐसे में चक्रवाती तूफान की दस्तक से बारिश तो होगी ही, ठंड में भी खासा इजाफा हो सकता है.
तूफान की होने वाली है दस्तक
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी बांग्लादेश पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों पर बना हुआ है. वहीं दक्षिणी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास बना हुआ निम्न दबाव क्षेत्र अब गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 26 नवंबर तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में डिप्रेशन का रूप ले सकता है. यहां से यह तमिलनाडु और श्रीलंका के तटों की ओर उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे की ओर बढ़ेगा.
तूफान को लेकर अलर्ट, बचाव की तैयारियां तेज
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद तूफान की संभावना तेज हो गई है. हालांकि तूफान की दस्तक से पहले ही दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में बारिश जारी है. आने वाले समय में मौसम की तल्खी बरकरार रहेगी. भारी बारिश जारी रहेगी.
उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत में अब सर्दी में तेजी से इजाफा होगा. पारा लगातार गिरेगा. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सर्दी बढ़ेगी. इसके अलावा घना कोहरा भी छाया रहेगा. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के राज्यों खासकर मैदानी इलाकों में दिखाई देगा.