Cyclone Tracker: तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान, मूसलाधार बारिश की चेतावनी, इस दिन होगी एंट्री
Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है. यह 27 नवंबर को यह चक्रवात में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है.
Cyclone Tracker: भारत में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह बुधवार तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है. हालांकि तूफान की दस्तक से पहले ही तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट और कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
तूफान की हो सकती है दस्तक
मंगलवार को मौसम विभाग ने ताजा अपडेट देते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र त्रिंकोमाली से करीब 310 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था. आईएमडी ने कहा है कि यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. 27 नवंबर को इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है. इसके बाद दो दिन में यह श्रीलंका के तट को पार करते हुए उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर प्रवेश करेगा.
तमिलनाडु में हो रही है भारी बारिश
तमिलनाडु के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बीते दिन मंगलवार को चेन्नई के चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर, तिरुवरुर और मन्नारगुडी के साथ-साथ कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश हुई. आज भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मयिलादुथुराई, कराईकल, तिरुवरूर और नागपट्टिनम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं रामनाथपुरम, तिरुचिरापल्ली समेत कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आंध्र प्रदेश में 26 से 29 नवंबर तक भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई है. विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई इलाकों में 26 से लेकर 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि इन चार दिनों में भारी बारिश हो सकती है.
Also Read: Pan Card 2.0: नये कार्ड के आने से क्या पुराना पैन हो जाएगा बेकार? यहां जानिए पूरी बात