लाइव अपडेट
चक्रवात 'यास' को लेकर ममता सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट रहने का दिया आदेश
चक्रवात 'यास' को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात यास के लिए सभी विभागों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. सिंचाई विभाग पूरी तरह तैयार है. यह पहली बार नहीं है, जब हम किसी चक्रवात का सामना कर रहे हैं. जिन घरों में पानी घुसा है, उनका जीर्णोद्धार होगा. उक्त बातें पश्चिम बंगाल के सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्री सौमेन कुमार महापात्रा ने कही.
चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने रद्द कीं 38 ट्रेनें, यात्रियों को लौटाये जायेंगे टिकट के पैसे
चक्रवाती तूफान 'यास' के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कोलकाता से दक्षिण भारत को जोड़नेवाली 38 लंबी दूरी की ट्रेनों को 24 मई से 29 मई तक के लिए रद्द कर दिया है. साथ ही कहा है कि रेलवे यात्रियों को टिकट का शुल्क वापस किया जायेगा.
भीषण चक्रवाती तूफान में बदला 'यास', NDRF की ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 45 टीमें तैनात
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान के मुताबिक, चक्रवात 'यास' एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिसके शाम तक हवा की गति बढ़ने की संभावना है. बुधवार को हवा की गति 160-185 किमी प्रतिघंटा से और ऊपर जायेगा. एनडीआरएफ के पास पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 115 टीमें तैनात हैं, जिनमें ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 45 शामिल हैं.
कोलकाता-चेन्नई एनएच पर रात 12 बजे से बुधवार दोपहर 12 बजे तक चलेंगे केवल आपातकालीन सेवा के वाहन
ओडिशा के जाजपुर जिलाधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौर ने कहा है कि कोलकाता से चेन्नई को जोड़नेवाले एनएच पर आपातकालीन सेवाओं में शामिल वाहनों को छोड़ कर सभी वाहन रात 12 बजे से कल दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.
82 हजार से ज्यादा लोगों संवेदनशील स्थानों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
ओडिशा के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) वाईके जेठवा ने मंगलवार को बताया कि तटीय जिलों में, पुलिस टीमों ने निकासी अभियान तेज कर दिया है. अब तक 81,661 लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से निकाल सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. ऑपरेशन में तेजी लायी जा रही है. यह शाम तक समाप्त हो जायेगी.
तेज आंधी व जोरदार बारिश के आसार
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने कहा है कि इस चक्रवाती तूफान के दौरान झारखंड में तेज आंधी व जोरदार बारिश के आसार हैं. इसको देखते हुए ग्रामीण इलाकों के कच्चे घरों में निवास करनेवाले लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, राज्य की स्वर्णरेखा नदी के लेवल पर भी लगातार नजर रखने की जवाबदेही संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गयी है.
दीघा में लोगों को उनके मवेशियों के साथ तटीय इलाकों से चक्रवात शिविर में लाया गया
चक्रवात यास के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर ज़िले के दीघा में लोगों को उनके मवेशियों के साथ तटीय इलाकों से चक्रवात शिविर में लाया गया है.
कल दोपहर इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप और चांदबाली और धामरा के बीच लैंडफॉल होने की संभावना
यास अभी पाराद्वीप के दक्षिण और दक्षिण पू्र्वी दिशा में 320 किलोमीटर और बालासोर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व में 430 किलोमीटर में है. कल दोपहर इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप और चांदबाली और धामरा के बीच लैंडफॉल होने की संभावना है. IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने यह जानकारी दी है.
IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ ने कहा
IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ ने कहा कि केंद्रपाड़ा, भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर में आज और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और रेड अलर्ट जारी किया गया है. मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खोरदा और पुरी में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना। इनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा पूरी तरह तैयार है
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार को सूचित किया कि राज्य भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास' से निपटने के लिए तैयार है, जो 26 मई को बालासोर के निकट दस्तक दे सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं. जरूरतों को लेकर हम केंद्र को सूचित करेंगे. ओडिशा सरकार ने निचले इलाकों और बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा तथा जगतसिंहपुर जिलों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. इन जिलों में चक्रवात का खतरा ज्यादा है.
दीघा में बारिश
पश्चिम बंगाल के दीघा में बारिश जारी है. चक्रवात यास के कल पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट को पार करने की उम्मीद है.
Tweet
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास के बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान की तरह 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच पार करने की बहुत संभावना है.
चक्रवात यास के मद्देनजर ओडिशा के बालासोर भेजे गए बचाव दल
ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान यास के दस्तक देने के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे बालासोर जिले के लिए बचावकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी को रवाना किया है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने संवाददाताओं को बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर ओडिशा सरकार राज्य में चक्रवात के आगमन के मद्देनजर सभी कदम उठा रही है.
तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति, हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित
आइएमडी पटना ने स्प्ष्ट कर दिया कि तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति, हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित हो सकती है. पेड़ गिर सकते हैं. भारी और अति भारी बारिश के चलते जल जमाव यहां तक की निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है. उस समय सरकारी मशीनरी को भी सचेत रहना होगा़.
बिहार का मौसम
यास चक्रवाती तूफान अब स्टोर्म में तब्दील हो चुका है़ सुपर सायक्लोन यास तेज चक्रवाती हवा के साथ 27 मई को बिहार में दस्तक दे सकता है़ 30 मई तक पूरे बिहार में मध्यम से भारी बारिश, मेघ गर्जन, ठनका गिरने के आसार हैं. आपदा विभाग और आइएमडी पटना ने राज्य के लोगों और सरकारी मशीनरी को सतर्क कर दिया है़.
पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में इस तूफान का लैंडफॉल कल
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तटवर्तीय क्षेत्र की तरफ ही चक्रवाती तूफान 'यास' आगे बढ़ रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में इस तूफान का लैंडफॉल होगा. लैंडफॉल करते समय इस तूफान की शक्ति भी अम्फान जितनी ही होगी.
यूपी के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के भी करीब 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करने का काम किया गया है. आईएमडी के अनुसार इन 27 जिलों में 28 मई तक तूफान के कारण बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के नाम क्रमश: आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज ,मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, और कुशीनगर हैं.
महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं
यास के असर से मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में मंगलवार को 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गरजने के साथ बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्से में अगले चार दिन में तापमान दो डिग्री से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
यास तूफान (Yaas Cyclone) की भयावहता को देखते हुए राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि यह यास गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है जो 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्तक देगा. 26 मई को इसकी तीव्रता और बढ़ने के आसार हैं. इस तूफान का असर अभी से नजर आने लगा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों के अधिकांश जिलों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली में चली 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रह सकता है. सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने और इस सप्ताह आसमान साफ रहने का अनुमान है.