12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Yaas Updates : डीप डिप्रेशन में बदला यास, तेजी से बढ़ रहा बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाके की ओर, 150-180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Cyclone Yaas अभी ओडिशा के पारादीप से 520 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है. अगले 12 घंटे में यह तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा साथ ही अगले 24 घंटे में इसकी तीव्रता और बढ़ जायेगी और यह बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.

Cyclone Yaas अभी ओडिशा के पारादीप से 520 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है. अगले 12 घंटे में यह तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा साथ ही अगले 24 घंटे में इसकी तीव्रता और बढ़ जायेगी और यह बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.

भारतीय मौसम विभाग, भुवनेश्वर के डायरेक्टर एचआर बिश्वास ने यह जानकारी दी. यह चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और ओडिशा और पश्चिम बंगाल बढ़ेगा. यह तूफान पारादीप और सागर को 26 मई की दोपहर तक पार कर जायेगा और यह तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.

चक्रवाती तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि साइक्लोन यास डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. यह डिप्रेशन ओडिशा और बंगाल की ओर बढ़ रहा है. यह 26 मई को तटीय इलाकों से टकरायेगा. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की 20 टीम ओडिशा में तैनात कर दी गयी है.

एनडीआरएफ की 35 टीम पहले ही बंगाल में तैनात कर दी गयी है. तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और अंडमान निकोबार में भी एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की कुछ टीम को रांची और जमशेदपुर में भी तैनात किया गया है जहां साइक्लोन का असर हो सकता

90 ट्रेन रद्द

यास तूफान को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 90 ट्रेन को रद्द कर दिया है. तूफान की भयावहता को देखते हुए 10 और ट्रेन रद्द की जा सकती है, यह जानकारी रेलवे के पीआरओ ने दी है.

25 मई से दिखने लगेगी यास की भयावहता

मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से यास की भयावहता हमें दिखने लगेगी. मौसम विभाग तूफान की भयावहता को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है खाकर पारादीप और उसके आसपास के तटीय इलाकों के लिए. इस दौरान 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो लैंडफाॅल के वक्त 180 किलोमीटर प्रति घंटे हो जायेगी.

Also Read: TVF Aspirants के लेखक ने अगर डार्क हार्स टेबल पर रखकर वेब सीरीज ना लिखी हो, तो मैं लिखना छोड़ दूंगा : नीलोत्पल मृणाल
इंडियन एयर फोर्स ने भी की तैयारी

इंडियन एयर फोर्स ने भी चक्रवाती तूफान के मद्देनजर तैयारी कर ली है. 11 हवाई जहाज और 25 हेलीकाॅप्टर को ड्‌यूटी पर लगाया गया है ताकि आपदा प्रभावितों की मदद की जा सके.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें