लाइव अपडेट
ताउ ते चक्रवात के कारण राजस्थान में अगले 12 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते ने मंगलवार देर रात दक्षिणी राजस्थान में दस्तक दी, जिसके चलते बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह अत्यंत भारी बारिश बारिश दर्ज की गयी है. भारी बारिश के कारण झोपड़ी गिरने से एक बालिका की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के मेड़ता खंड में भारी बारिश और तेज तूफान के चलते एक झोंपड़ी ढह गयी. इस दौरान आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गयी, जबकि उसकी गर्भवती मां और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार यह चक्रवात बुधवार सुबह राज्य के उदयपुर के पास केंद्रित था और अगले 12 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र में चक्रवात 'ताउ ते' के कारण अब तक 26 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में चक्रवात 'ताउ ते' को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा है कि बार्ज पी-305 के चालक दल के सदस्यों की मौत के मामले में चार शव पुलिस को सौँप दिये गये हैं. साथ ही चार अलग-अलग आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट येलो गेट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी है. भारतीय नौसेना ने अब तक 26 मौतों की पुष्टि की है.
चक्रवाती तूफान 'ताउ ते' के कारण जान गंवानेवालों के परिजनों को मिलेंगे चार लाख रुपये, गोवा के मुख्यमंत्री ने की घोषणा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'ताउ ते' के कारण जान गंवानेवालों के परिवारों के लिए चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.
चक्रवाती तूफान ताउ ते से हुए नुकसान का आकलन कर केंद्र से साझा करें राज्य सरकारें, तत्काल दी जायेगी वित्तीय सहायता : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार और प्रभावित राज्यों की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. राज्य सरकारें जैसे ही चक्रवाती तूफान ताउ ते से हुए नुकसान का आकलन केंद्र सरकार के साझा करेंगे, तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी.
चक्रवाती तूफान 'ताउ ते' से हुए नुकसान को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात को 1000 करोड़ रुपये के राहत की घोषणा की, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दो लाख रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लिए 1,000 करोड़ रुपये राहत की घोषणा की. साथ ही चक्रवाती तूफान ताउ ते के कारण जान गंवानेवालों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.
चक्रवाती तूफान ताउ ते के कारण बहे दो जहाजों को सुरक्षित लाया गया, सभी चालक दल सुरक्षित
चक्रवाती तूफान ताउ ते के कारण बह गये एमवी डेनाली ने महाराष्ट्र के तारापुर में लंगर डाला. सभी चालक दल सुरक्षित हैं. एमवी समर्पण सुरक्षित है. यह दीव के दक्षिण में 19 नॉटिकल माइल की ओर बह गया था. इसके भी सभी चालक दल सुरक्षित हैं. दोनों जहाजों की निगरानी मुंबई के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र द्वारा की जा रही है. यह जानकारी भारतीय तटरक्षक ने दी है.
26 मई को पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंचेगा चक्रवाती तूफान
उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 22 मई के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अगले 72 घंटों के दौरान तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके 26 मई के आसपास पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना
पूरी दिल्ली और एनसीआर के (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा, गाजियाबाद), झज्जर, फरुखनगर, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना, झुंझुनू, पिलानी और यूपी के जहांगीराबाद, बुलंदशहर के साथ-साथ राजस्थान के अलवर, खरीथल के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश अगले दो घंटे के अंदर होने की संभावना जतायी गयी है.
चक्रवात आज उदयपुर में, कमजोर पड़ा 'ताउ ते', राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में होगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने बुधवार को बताया कि चक्रवात आज उदयपुर के पास है. कमजोर हो गया है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होगी. हवा ज्यादा नहीं रहेगी. उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भारी बारिश होगी. दिल्ली में कम बारिश होगी.
21 मई के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ सकता है दक्षिण पश्चिम मॉनसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 21 मई के आसपास दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना है. साथ ही कहा कि बंगाल की दक्षिण पूर्वी खाड़ी और उसके आस-पास समुद्र तल से 3.1 किमी औ 5.8 किमी के बीच एक साइक्लोनिक सर्कूलेशन बना हुआ है.
Tweet
अरब सागर से बरामद किये गये 14 शव
भारतीय नौसेना के कमोडोर मनोज झा ने बुधवार को कहा कि अरब सागर से 14 शव बरामद किए गए है,जो तूफान के कारण बह गया है. हालांकि बजरा P305 पर सवार कम से कम 184 कर्मियों को बचा लिया गया है, जबकि भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा चलाए गए खोज और बचाव अभियान में 75 लोगों की तलाश जारी है.
ताऊ ते से हुए नुकसान पर रूस के अधिकारी ने जताया शोक
भारत में रूस के अधिकारी ने भारत के पश्चिमी तट पर आए #CycloneTauktae के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने राहत बचाव कार्य में लगे जवानों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Tweet
गुजरात में बारिश का अनुमान
ताऊ ते तूफान के कमजोर पड़ते के बाद मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने कहा कि अहमदाबाद से लगभग 45 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में मंगलवार शाम को केंद्र के पास 55-65 किमी प्रति घंटे से लेकर 75 किमी प्रति घंटे की तीव्रता के साथ बारिश होगी. आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि साबरकांठा, डांग, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट मोरबी, भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, बोटाद, जामनगर, अरावली, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, खेड़ा और आनंद में बारिश होगी.
ताऊ ते से भारी जानमाल का नुकसान
एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी तट पर आए चक्रवाती तूफान ताऊ ते के कारण कम से कम 33 लोगों की जान चली गई और 90 से अधिक लोग लापता हो गए. ताऊते तूफान से जानमाल का भी बहुत नुकसान पहुंचा है. भारतीय नौसेना खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए काम कर रही है. इससे चक्रवात से प्रभावित लोगों को भी राहत मिल रही है.
दिल्ली एनसीआर में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के बदुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा) पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होती रहेगी.
Tweet
INS कोच्चि और INS कोलकाता मुंबई बदंरगाह लौट रहे हैं
ताऊ ते तूफान के बाद राहत और बचाव कार्य में लगे भारतीय नौसेना ने बताया की बार्ज 'पी305' में खोज एवं बचाव अभियान में अब तक 184 कर्मियों को बचाया गया है. आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता बचाव दल के साथ मुंबई बंदरगाह लौट रहे हैं. आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी8आई विमान और सीकिंग हेलोस ऑपरेशन जारी है.
Tweet
राजस्थान हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान के अतरौली, जट्टारी, खुर्जा, जजाऊ, आगरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा, राया, बरसाना, नंदगांव (यूपी) में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान लगाया है साथ ही अगले 2 घंटों के दौरान विराटनगर, कोटपुतली, खैरथल, भिवाड़ी, महानीपुर बालाजी, महावा, नदबई, नागौर, अलवर, भरतपुर और डीग में बारिश होने की संभावना जतायी है.
Tweet
दिल्ली में आज जोरदार बा्रिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दिन भर बादल छाये रह सकते हैं राजधानी में मिंटो रोड और कनॉट प्लेस में हल्की बारिश की तस्वीर.
Tweet
ताऊ ते के बाद अब 'यस' तूफान का खतरा
भारत में अब यस तूफान का खतरा मंडरा रहा है. यह नाम ओमान ने दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जिसके बाद इसकी रफ्तार समेत कई जानकारी मिल सकेगी.