12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rain Alert: अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का हाई अलर्ट, स्कूल कालेज बंद

Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Rain Alert: दक्षिण भारत के चार राज्यों—कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश—में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और राज्य के मध्य व दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण यह मौसम बना हुआ है.

आईएमडी ने कहा है कि कर्नाटक के उत्तरी क्षेत्रों में भी अगले 24 घंटों तक मौसम इसी तरह रह सकता है, और आने वाले चार दिनों तक स्थिति में सुधार की संभावना नहीं है. भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. तटीय कर्नाटक, मैसूरु, कोडागु, हासन, (Weather Update) तुमकुरु, कोलार, चिकमंगलुरु, शिवमोगा और चिक्काबल्लापुर जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जिससे जनजीवन पर गहरा असर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bahraich Violence: करंट लगाया, नाखून उखाड़े, रामगोपाल का पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख फट जाएगा कलेजा

पुडुचेरी में भी भारी बारिश (Heavy rain alert in Puducherry) के चलते अलर्ट जारी किया गया है. सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल के स्कूल-कॉलेजों को बुधवार को बंद रखने का फैसला किया है. गृह मंत्री ए. नम्मसिवायम ने बताया कि सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, जबकि एनडीआरएफ की 62 टीमें पहले से ही तैनात हैं.

तमिलनाडु के चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों में भी मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी का कम दबाव अब निम्न दबाव में बदल गया है, और आगे चलकर अवदाब बनने की संभावना है. राज्य सरकार ने पेड़ों को हटाकर सड़कों को साफ किया है और स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. लोगों से ‘टीएन अलर्ट ऐप’ के जरिए मौसम की जानकारी लेने का अनुरोध किया गया है, जबकि आईटी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है. हालांकि, मेट्रो, विमान और ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें: नौकरानी ने मालिक के परिवार को खिलाया पेशाब वाला खाना, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें