13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना : मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में होगी अनाहिता पंडोले की सर्जरी

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ उनकी कार में जाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुईं प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के सूर्या नदी के पुल पर सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार चला रहीं प्रख्यात स्त्री रोग विशेष अनाहिता पंडोले और उनके पति को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साइसर मिस्त्री की कार दुर्घटना में घायल अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस के जरिए मुंबई लाया गया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इन दोनों घायलों को मुंबई स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां अनाहिता पंडोले का ऑपरेशन किया जाएगा. वहीं, उनके पति डेरियल पंडोले को आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में भर्ती किया गया है.

एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराई गईं अनाहिता पंडोले

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ उनकी कार में जाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुईं प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अनाहिता पंडोले की सर्जरी होगी, जबकि उनके पति को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

सोमवार सुबह ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लगाया गया मुंबई

बता दें कि रविवार को दोपहर में महाराष्ट्र के पालघर जिले में साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें कार की पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री (54) और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई. अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) हादसे में घायल हो गए और उन्हें तत्काल गुजरात के वापी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दंपति को सोमवार सुबह सड़क मार्ग से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल लाया गया.

Also Read: साइरस मिस्त्री मौत मामले में आई आरंभिक जांच रिपोर्ट : तेज रफ्तार गाड़ी और महज नौ मिनट का वो वक्त..
कार की पिछली सीट पर बैठे थे साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले

एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमें अनाहिता की सर्जरी करनी होगी, जबकि डेरियस को आईसीयू में भर्ती किया गया है. रविवार दोपहर को मुंबई से गुजरात आने के दौरान अनाहिता पंडोले मर्सिडीज कार चला रही थीं, तभी कार नदी के पुल पर एक डिवाइडर से टकरा गई. उनके पति डेरियस भी उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे. हादसे में पिछली सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री (54) और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें