DA Hike : अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है और जानना चाहते है कि आपका महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा, तो आपके लिए एक परेशानी की खबर है. क्योंकि लेबर ब्यूरो की साइट अपडेट नहीं है. हालांकि, कई जगह पर ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि सरकारी कर्मचारियों का डीए जनवरी में पांच फीसदी तक बढ़ सकता है. साइट पर डेटा अपडेट न होने से यह जानकारी नहीं हो पा रही है कि अक्टूबर तक All India Consumer Price Index में कितनी बढ़ोतरी हुई है.
आपको बता दें कि लेबर ब्यूरो के आधिकारिक वेबसाइट https://www.labourbureau.gov.in/allindiageneralindex-1 पर अप्रैल 2023 के बाद अपडेट ही नहीं हुआ है कि महंगाई भत्ते में क्या कुछ बदलाव आए हैं. साथ ही बढ़ोतरी से संबंधित कोई अधिसूचना भी जारी नहीं की गई है. जारी सूची के अनुसार, अप्रैल महीने में यह 134.2 ही दिख रहा है. वहीं, ऑल इंडिया जनरल इंडेक्स में अप्रैल महीने में कृषक मजदूरों की संख्या 1180 और ग्रामीण मजदूरों की संख्या 1192 दिख रहा है. उसके बाद के महीनों का डेटा नहीं दिख रहा है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल 7वें वेतन आयोग के तहत 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है. बता दें कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
Also Read: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली आज, अब 46% मिलेगा महंगाई भत्ता, समझें कितना बढ़ेगा पैसाऐसे में साल 2024 के जनवरी महीने में केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना होगा, इस सवाल पर कई तरह की अटकलें लग रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार जनवरी में 5 फीसदी की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी.