13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DAC ने सेना, नौसेना और वायुसेना के 13 हजार 165 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को दी स्वीकृति: रक्षा मंत्रालय

रक्षा अधिग्रहण परिषद यानी डीएसी ने सेना, नौसेना और वायु सेना के 13,165 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को एओएन प्रदान किया. इसमें से 87 फीसदी मेड इन इंडिया होगा.

रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) यानी डीएसी (DAC) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को थल सेना, नौसेना और वायु सेना के 13,165 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को एओएन प्रदान किया, जिसमें से 87 फीसदी मेड इन इंडिया होगा. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, स्वदेशी डिजाइन और गोला-बारूद के विकास को बढ़ावा देते हुए, रक्षा अधिग्रहण परिषद यानी डीएसी ने लगभग 4,962 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत टर्मिनली गाइडेड मुनिशन (टीजीएम) और एचईपीएफ/आरएचई रॉकेट गोला-बारूद की खरीद को मंजूरी दी.


Also Read: भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए खतरा बनने वालों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) और मेक इन इंडिया (Make in India) की ओर निरंतर जोर देते हुए डीएसी ने बाय इंडियन-आईडीडीएम के तहत एचएएल से लगभग 25 एएलएच मार्क III हेलीकॉप्टरों की खरीद की मंजूरी दी. इसकी कुल लागत 3,850 करोड़ रुपये है.

Also Read: भारतीय सेना के रडार पर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सक्रिय चीनी ड्रोन, मिलेगा सही जवाब

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें