क्या कोरोना से जंग जीत ली हमने? प्रति दस लाख की आबादी पर मात्र 162 मौतें, मई 2020 से भी कम हो रही मौतें

Death from Covid-19, Death rate from Covid-19, New strain of corona : क्या हमने कोरोना से जंग जीत ली? पिछले साल मई में मरनेवालों की संख्या दो सौ से कम थी. केंद्र सरकार के ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 16 दिनों से देश में प्रति दस लाख की आबादी पर 300 से कम नयी मौतें दर्ज की जा रही हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत की संख्या प्रति दस लाख की आबादी पर मात्र 162 रही. वर्तमान में कोरोना से मौत मात्र 1.44 फीसदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2021 11:37 AM

नयी दिल्ली : क्या हमने कोरोना से जंग जीत ली? पिछले साल मई में मरनेवालों की संख्या दो सौ से कम थी. केंद्र सरकार के ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 16 दिनों से देश में प्रति दस लाख की आबादी पर 300 से कम नयी मौतें दर्ज की जा रही हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत की संख्या प्रति दस लाख की आबादी पर मात्र 162 रही. वर्तमान में कोरोना से मौत मात्र 1.44 फीसदी है.

क्या कोरोना से जंग जीत ली हमने? प्रति दस लाख की आबादी पर मात्र 162 मौतें, मई 2020 से भी कम हो रही मौतें 2

प्रति दस लाख की आबादी पर देश में सबसे कम मौतें 109 हुई हैं. मालूम हो कि रूस, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे देशों में प्रति दस लाख की आबादी पर ज्यादा मौतें दर्ज की गयी हैं.

भारत में वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्या 2,23,335 हैं, जो भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 2.14 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 19,299 लोगों के स्वस्थ्य होने से कुल सक्रिय मामलों में 855 की गिरावट आयी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक पॉजिटिव होने के मामले 1,123 दर्ज किये गये.

भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर सक्रिय मामले भी दुनिया में सबसे कम हैं. भारत में यह संख्या 162 है. वहीं, ब्राजील, रूस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में प्रति दस लाख की आबादी पर अधिक सक्रिय मामले दर्ज किये गये हैं.

स्वस्थ हो चुके कुल मामलों की संख्या एक करोड़, 75 हजार, 950 पहुंच चुकी हैं. कोरोना से स्वस्थ्य होनेवाले लोगों का प्रतिशत बढ़ कर 96.42 हो गया है. स्वस्थ हो चुके नये मामलों में दस राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों का योगदान 79.12 प्रतिशत है.

देश के दस राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 82.25 फीसदी नये मामले सामने आये. केरल में पिछले 24 घंटों में 5,528 मामले दर्ज किये गये. महाराष्ट्र में 3,581 नये मामले दर्ज किये गये.

पिछले 24 घंटों में दर्ज किये गये मौतों के 201 मामले सात राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. यह कुल मौतों का 73.63 फीसदी है. कुल 57 मौतों के साथ महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. केरल में 22 और पश्चिम बंगाल में 20 मौतें दर्ज की गयी हैं. वहीं, ब्रिटेन के नये जीनोम से कुल 90 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version