Daily Weather: इन राज्यों में भीषण शीतलहर की चेतावनी, ओडिशा में हो सकती है भारी बारिश

Daily Weather: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरा गया है. जिससे ओडिशा में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. यहां देखें देशभर में मौसम का हाल.

By ArbindKumar Mishra | December 22, 2024 6:45 AM
an image

Daily Weather: ओडिशा सहित देश के कई राज्यों में इस समय बारिश का दौर जारी है. जबकि जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने भीषण शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी की है.

ओडिशा के तटीय इलाकों में होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बंगाल में कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर में 24 दिसंबर तक हो सकती है बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ के 26-27 दिसंबर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: बिहार में बढ़ेगी ठंड, झारखंड में घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में भीषण शीत लहर

हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 22-23 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है.

Exit mobile version