Dalai Lama Security: दलाई लामा को Z कैटेगरी की सुरक्षा, खुफिया रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

Dalai Lama Security: गृह मंत्रालय ने गुरुवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की सुरक्षा को अपग्रेड किया है. उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है.

By Pritish Sahay | February 13, 2025 5:30 PM
an image

Dalai Lama Security: बौद्ध धर्म के सबसे बड़े गुरु दलाई लामा को गृह मंत्रालय ने जेड (Z) कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से मिली रिपोर्ट के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. नयी सुरक्षा व्यवस्था के तहत अब उन्हें 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे. उनके आवास पर सशस्त्र स्टेटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा देने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी रहेंगे. तीन में शिफ्ट में सशस्त्र कमांडो भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात होंगे 33 सुरक्षाकर्मी

गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद दलाई लामा की सुरक्षा में अब कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा

  • उनके आवास पर सशस्त्र स्टेटिक गार्ड तैनात होंगे
  • चौबीसों घंटे सुरक्षा देने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी रहेंगे
  • शिफ्ट में काम करने वाले सशस्त्र कमांडो रहेगी शामिल
  • आईबी ने जताई है दलाई लामा पर खतरे की आशंका

तिब्बती आध्यात्मिक नेता हैं दलाई लामा

दलाई लामा 89 साल के तिब्बती आध्यात्मिक नेता है. वह बौद्ध धर्म के सबसे बड़े गुरु हैं. शांति के लिए उन्हें साल 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार भी मिल चुका है. 1959 में तिब्बत छोड़ने के बाद से दलाई लामा भारत में रह रहे हैं. 

X, Y, Y प्लस, Z और Z प्लस कैटेगरी की होती है सुरक्षा

भारत सरकार की ओर से देश के अहम लोगों को कई तरह की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिए पांच कैटेगरी बना रखी है. इसमें X, Y, Y प्लस, Z और Z प्लस शामिल है.

Exit mobile version