राजस्थान में दलित युवक की पीटकर हत्या, भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मारे गये दलित युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस कुछ और लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग का बता रही है. हनुमानगढ़ जिले के पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह ने कहा कि पहली नजर में ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है.
राजस्थान में एक दलित युवक की पीट कर हत्या कर दी. घटना हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा की है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भीम आर्मी ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मारे गये दलित युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस कुछ और लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग का बता रही है. हनुमानगढ़ जिले के पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह ने कहा कि पहली नजर में ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है.
इस मामले पर अब राजनीति भी तेज होने लगी है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मुद्दा तेज है तो दूसरी तरफ अब राजस्थान में हुए दलित युवक की मौत पर भी राजनीति तेज है. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछा है कि वह राजस्थान क्यों नहीं जाते. यहां ज्यादा संगीन अपराध हो रहे हैं. वहां न दलित सुरक्षित हैं और न महिलाएं सुरक्षित हैं. कांग्रेस शासित राज्य में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे हत्या होती है लेकिन कोई सुध नहीं लेता.
क्या है पूरा मामला
हनुमानगढ़ के पीलीबंगा इलाके के प्रेमपुरा गांव का यह मामला है. एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. मृतक वहीं की रहने वाली एक तलाकशुदा को महिला को लगातार फोन कर रहा था. परिजनों ने कई बार इस पर आपत्ति जताई लेकिन वह नहीं माना. इससे नाराज कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और खेत में ले जाकर हत्या कर दी .