राजस्थान के दौसा और पाली में दलित छात्रों की पिटाई, सरकारी स्कूल शिक्षकों के खिलाफ मामला किया गया दर्ज
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के पाली जिले में 14 साल के दलित छात्र की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को हिरासत में लिया गया और उसे निलंबित कर दिया गया.
जयपुर : राजस्थान के दौसा और पाली जिले के सरकारी स्कूल में तथाकथित तौर पर छात्रों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. बताया यह जा रहा है कि पाली जिले के सरकारी स्कूल में 14 साल के दलित छात्र की पिटाई के बाद सरकारी स्कूल के शिक्षक को हिरासत में लेकर निलंबित कर दिया गया है. वहीं, दौसा जिले के सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा के दलित छात्र की पिटाई के बाद शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दौसा और पाली में दलित छात्रों की पिटाई के बाद मामला दर्ज
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के पाली जिले में 14 साल के दलित छात्र की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को हिरासत में लिया गया और उसे निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले में इसी तरह की एक घटना में पांचवीं कक्षा के एक दलित छात्र की स्कूल के शिक्षक ने कथित तौर पर पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पाली में दलित छात्र की पिटाई के बाद शिक्षक निलंबित
पाली जिले के बगड़ी थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि पाली जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक भंवर सिंह के खिलाफ गुरुवार रात 14 साल के दलित छात्र के साथ कथित मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा के दलित छात्र के परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर शिक्षक भंवर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
दौसा में परिजनों ने 19 दिन बाद पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा
वहीं, दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक रामेश्वर गुर्जर के खिलाफ गुरुवार को पांचवीं कक्षा के एक दलित छात्र की कथित तौर पर पिटाई का मामला सिकंदरा थाने में दर्ज किया गया है. मानपुर के सर्किल अधिकारी संतराम ने बताया कि घटना छह अगस्त की है और परिजनों की ओर से घटना के 19 दिन बाद इस संबंध में गुरुवार को सिंकदरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच जारी है.
Also Read: Rajashtan News : तीसरी में पढ़ता था दलित छात्र, टीचर की पिटाई से हुई मौत, जानें क्या हुआ था स्कूल में ?
बाड़मेर में भी की गई है दलित छात्र की पिटाई
बता दें कि बाड़मेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने सातवीं कक्षा के एक दलित छात्र की कथित रूप से पिटाई इसलिए कर दी थी, क्योंकि वह पूछे गए सवालों का उत्तर नहीं दे पाया था. विभिन्न दलित संगठनों ने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया था. इससे पूर्व जालोर में एक नौ वर्षीय दलित छात्र की 20 जुलाई को स्कूल के शिक्षक ने पीने के पानी के बर्तन को छूने पर कथित तौर पर पिटाई कर दी थी. बाद में 13 अगस्त को छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.