राजस्थान में दलित महिला के साथ बलात्कार, फिर एसिड डालकर लगा दी आग, मौत के बाद मचा बवाल
बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने इस घटना को लेकर राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोला है और ट्वीट किया है- बालोतरा में दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे तेजाब से जला कर मारा गया है.
राजस्थान के नवगठित बालोतरा जिले में एक दलित महिला के साथ बलात्कार और उसके बाद उसपर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार आरोपी शकूर खान महिला का पड़ोसी था. उसने महिला के घर में घुसकर पहले उसके साथ हैवानियत की और फिर उसके शरीर को तेजाब से जला दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी.
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार को घेरा
बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने इस घटना को लेकर राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोला है और ट्वीट किया है- बालोतरा में दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे तेजाब से जला कर मारा गया है. इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि अब राजस्थान में कोई सुरक्षित नहीं है. खासकर दलित और महिलाएं तो बिलकुल भी नहीं हैं. वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है कि मानवता को शर्मसार करने वाले इस घटना को राजस्थान सरकार ने एक दिन से दबाकर रखा है जो उनके इरादे को बताता है.
बालोतरा में दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर तेजाब से जला कर मारने के मामले से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में अब कोई सुरक्षित नहीं है। दलित और महिलाएं तो बिलकुल नहीं।
मानवता को शर्मसार करने वाले इस प्रकरण को एक दिन तक दबाया जाना राजस्थान में सरकार के निंदनीय और…
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 8, 2023
परिजनों ने बवाल काटा
इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा मचाया और यह मांग की कि जबतक दोषी की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शव का अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे और ना ही उसका पोस्टमार्टम ही करने देंगे. जानकारी के अनुसार महिला चार बच्चों की मां है, उसके परिजन धरना पर बैठ गये हैं.
आरोपी शकूर खान ने की हैवानियत
रेप के आरोपी शकूर खान ने महिला पर तेजाब डालकर आग लगा दी थी, जिसकी वजह से उसका पूरा शरीर बुरी तरह जल गया था. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामला दर्ज करने के लिए काफी हंगामा किया, जिसमें उनकी पुलिसकर्मियों के साथ बकझक भी हुई.
बीजेपी ने राज्य सरकार को लिया निशाने पर
बीजेपी ने इस मामले को राजस्थान सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर ट्विवटरवार चालू है. भाजपा ने एसएचओ को सस्पेंड करने की भी मांग की है. ट्विटर पर दलित महिला ट्रेंड भी कर रहा है, जिस हैशटैग के साथ आम लोग और बीजेपी के नेता राजस्थान सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों से राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसे लेकर भाजपा हमलावर है.