बीजेपी की मध्य प्रदेश से विदाई निश्चित! सागर में दलित की हत्या के बाद गुस्से में कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना ‘‘गुनाह छिपाने’’ की कोशिश करते हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना दिया है. जानें क्या है पूरा मामला

By Amitabh Kumar | August 27, 2023 2:50 PM

मध्य प्रदेश के सागर जिले में 18 वर्षीय दलित किशोर हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है. सागर में एक दलित व्यक्ति की कथित हत्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए खरगे ने रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने राज्य को दलितों पर अत्याचार की ‘‘प्रयोगशाला’’ बना दिया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में नहीं लौट पाएगी क्योंकि लोग समाज के वंचित एवं शोषित वर्गों के खिलाफ अत्याचार का उसे जवाब देंगे.

मीडिया में चल रही खबर के अनुसार, सागर जिले में 18 वर्षीय दलित किशोर की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये लोग किशोर पर इस बात का दबाव बना रहे थे कि वह अपनी बहन को उसके द्वारा 2019 में दर्ज कराये गये यौन उत्पीड़न के मामले को वापस लेने के लिए राजी करे. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा. सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में दलितों एवं आदिवासियों पर लगातार होते उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते.

Also Read: मध्य प्रदेश: मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया, अब आपका चाचा आ गया है, जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल
बीजेपी की मध्य प्रदेश से विदाई निश्चित! सागर में दलित की हत्या के बाद गुस्से में कांग्रेस 3

बीजेपी की विदाई निश्चित

आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना ‘‘गुनाह छिपाने’’ की कोशिश करते हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना दिया है. बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों की दर सबसे अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी, इस बार मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है. समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा…बीजेपी की विदाई निश्चित है.

Also Read: मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों ? कमलनाथ ने बतायी वजह

इससे पहले आदिवासी उत्पीड़न पर घिर चुकी है बीजेपी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई के महीने में भोपाल में सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशरथ रावत से मुलाकात की थी और पैर धोकर पूजा की थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नामक एक व्यक्ति ने आदिवासी समुदाय से जुड़े दशरथ रावत पर पेशाब किया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को रासुका के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version