कर्नाटक में ओमिक्राॅन से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

छह हजार नमूने जिनका जीनोम सिक्वेंसिंग किया गया उनसे स्पष्ट हुआ है कि इनमें तीन चौथाई मामले डेल्टा और उसके उपस्वरूप के हैं और इसके बाद ओमीक्रोन स्वरूप का स्थान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 10:15 PM

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कहर बरपाने ​​वाला घातक डेल्टा स्वरूप कर्नाटक में कोविड की तीसरी लहर में भी हावी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने यह जानकारी दी . मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, कर्नाटक में तीसरी लहर में कौन सा स्वरूप हावी है?

73.89 प्रतिशत मामले डेल्टा वैरिएंट के

छह हजार नमूने जिनका जीनोम सिक्वेंसिंग किया गया उनसे स्पष्ट हुआ है कि इनमें तीन चौथाई मामले डेल्टा और उसके उपस्वरूप के हैं और इसके बाद ओमीक्रोन स्वरूप का स्थान है. सुधाकर की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा तीसरी लहर के दौरान जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए इस्तेमाल किए गए 6,000 नमूनों में से 73.89 प्रतिशत डेल्टा और इसके उपवंश के स्वरूपों, जबकि केवल 18.59 फीसदी मामले ओमीक्रोन के थे.


अल्फा -बीटा के भी मामले

इसके अलावा 4.77 फीसदी मामले इटीए, कप्पा और पेंगों जबकि 2.6 फीसदी अल्फा/बी1.1.7 और 0.13 फीसदी बीटा/बी.1.351. के थे. कोविड महामारी की वर्ष 2020 से हुई शुरूआत के बाद से राज्य में संक्रमण के 36,92,496 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 38,754 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई मेंआज 1312 नये मामले सामने आये

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1312 नये मामले सामने आये और दस मरीजों की जान चली गयी. बीएमसी ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अब महानगर में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 10,43,059 हो गये तथा अबतक 16,591 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. शहर में लगातार दसवें दिन रोजाना मामलों में गिरावट जारी है.

धारावी में कोई नया मामला नहीं

बृहस्पतिवार को यहां 1384 नये मामले सामने आये थे और 12 मरीजों ने जान गंवायी थी. अधिकारियों के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक महीने बाद एक भी नया मामला सामने नहीं आया. हालांकि शहर की संक्रमण दर बढ़कर 4.47 फीसद हो गयी जो एक दिन पहले 3.32 प्रतिशत थी. बीएमसी अधिकारियों ने दावा किया कि जांच की संख्या में कमी संक्रमण दर में वृद्धि की वजह है. शुक्रवार को बस 27,720 कोविड जांच की गयी जबकि उससे एक दिन पहले 42,570 परीक्षण किये गये थे.

मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसदी

महानगर में अबतक कोविड के 1,51,58,551 परीक्षण किये जा चुके हैं. महानगरपालिका के अनुसार शुक्रवार को 4,990 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अबतक 10,09,374लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं. शहर में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसद है. फिलहाल 14344 मरीज उपचाराधीन हैं.

Next Article

Exit mobile version