Loading election data...

सांसद रमेश बिधूड़ी पर सख्त हुई बीजेपी! जेपी नड्डा के निर्देश पर जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बीजेपी सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा. इस बीच जेपी नड्डा के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

By Amitabh Kumar | September 22, 2023 3:58 PM

बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली का मामला गरमाता जा रहा है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीजेपी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इधर, सांसद दानिश अली ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा.

यहां चर्चा कर दें कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बीजेपी सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया है. अली ने इस बाबत पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह बीजेपी सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं. उनके मुताबिक, बिधूड़ी ने लोकसभा में उनके खिलाफ ‘आतंकवादी’, ‘उग्रवादी’ और कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

दानिश अली ने लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य दानिश अली ने पत्र में कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि नियम 227 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए…मेरा आग्रह है कि इस मामले में जांच का आदेश दिया जाए. दानिश अली का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो. सांसद बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था. बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी.

मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं : राजनाथ सिंह

दानिश अली ने कल कहा था कि बीजेपी सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए. पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था. गुरुवार को सदन में शोर-शराबा जारी रहने पर सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा था कि मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं. अब इस पर कांग्रेस ने बिधूड़ी के निलंबन की मांग की है.

कांग्रेस ने बिधूड़ी के निलंबन की मांग की

कांग्रेस ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी के निलंबन की मांग की. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इस बाबत मीडिया से बात की और कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version