‘ओमिक्रॉन’ के बाद कोरोना महामारी के अंत के संकेत, विशेषज्ञों का अनुमान, जल्द सामान्य होगा जीवन
डेनमार्क के हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस ने ओमिक्रॉन को लेकर एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि अगले दो महीनों में महामारी से पूरी तरह से छुटकारा मिलने के संकेत मिले हैं. इस दौरान संक्रमण की रफ्तार कम होगी और लोग सामान्य जीवन में वापस लौट पाएंगे.
दुनिया में कोरोना (corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. डेल्टा के बाद अब ओमिक्रॉन का दहशत बढ़ रहा है. इस बीच थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल डेनमार्क के हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस ने ओमिक्रॉन को लेकर एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट अपने साथ कोरोना महामारी का भी अंत लेकर आया है. जिससे अगले 2 महीनों में लोग सामान्य जिंदगी में वापस लौट जाएंगे.
दरअसल एक टीवी चैनल से बातचीत में डेनमार्क के स्टेट सीरम इंस्टिट्यूट की चीफ महामारी विशेषज्ञ (epidemiologist) टायरा ने कहा कि संस्थान ने एक शोध किया था जिसमें पाया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा की तुलना में आधा है. इन आंकड़ों को देखते हुए अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले 2 महीनों में डेनमार्क से कोरोना महामारी का अंत पूरी तरह से हो जाएगा.
टायरा ने साफ शब्दों कहा कि अगले दो महीनों में महामारी से पूरी तरह से छुटकारा मिलने के संकेत मिले हैं. इस दौरान संक्रमण की रफ्तार कम होगी और लोग सामान्य जीवन में वापस लौट पाएंगे. हालांकि जिस तरह ओमिक्रॉन से संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए महामारी के लंबे समय तक खींचने का अनुमान भी उन्होंने लगाया है. टायरा ने कहा कि वास्तव में यह सब महामारी के अंत को दर्शाता है.
Also Read: Omicron News : ओमिक्रॉन के लक्षण मौसमी सर्दी के समान, यह वैक्सीन है जो कोविड महामारी का अंत करेगा…
डेनमार्क में ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञ ने कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा से कम ताकतवर है जिस वहज से यह ज्यादातर लोगों को बिना किसी लक्षण के संक्रमित कर रहा है जिससे लोगों में एक अच्छा रोग प्रतिरोधक क्षमता बनेगी. आपको बता दें कि ओमिक्रॉन दुनिया के 130 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है. अमेरिका और ब्रिटेन इससे काफी प्रभावित हैं.