14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Money Laundering Case: दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को 7 दिन के लिए ED की हिरासत में भेजा गया

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिंकजा कसा है. मुंबई की एक अदालत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इकबाल कासकर कोने ईडी (ED) की 7 दिन की हिरासत में भेज दिया है.

Mumbai News अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिंकजा कसा है. मुंबई की एक अदालत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इकबाल कासकर कोने ईडी (ED) की 7 दिन की हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इकबाल कासकर हमेशा से सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के निशाने पर रहता है और उसका नाम ड्रग्स तस्करी में भी सामने आया है. इसी सिलसिले में उसे जून 2021 में हिरासत में लिया गया था.

जेल में बंद है इकबाल कासकर

इकबाल कासकर पहले से ही जेल में बंद है. गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने खुलासा किया था कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को मुंबई से 8 करोड़ की चरस के साथ पकड़ा था. इसी केस में इकबाल कासकर का नाम भी सामने आया. इकबाल कासकर फिलहाल 2017 में दर्ज किए गए तीन केसों की वजह से जेल में बंद है. ये केस जबरन उगाही से जुड़े हैं. इसमें कासकर पर मकोका (MCOCA) लगी है. इकबाल कासकर पर अपने भाई दाऊद के साथ मिलकर डी कंपनी की गतिविधियों को चलाने का आरोप है. कहा जाता है कि कासकर ही डी कंपनी के अवैध धंधों को मुंबई में देख रहा है.


दाऊद इब्राहिम का गैंग डी कंपनी भारत में एक्टिव!

बीते दिनों खबरें आई थीं कि दाऊद इब्राहिम का गैंग डी कंपनी भारत में एक्टिव है और यहां कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश रच रहा है. वहीं, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ से एक दिन पहले एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में 10 जगहों पर छापेमारी भी की थी. जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े ठिकाने भी शामिल हैं.

Also Read: SpiceJet की खजुराहो-दिल्ली के बीच विमान सेवा शुरू, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी, हफ्ते में 2 दिन भरेगी उड़ान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें