Mumbai News अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिंकजा कसा है. मुंबई की एक अदालत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इकबाल कासकर कोने ईडी (ED) की 7 दिन की हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इकबाल कासकर हमेशा से सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के निशाने पर रहता है और उसका नाम ड्रग्स तस्करी में भी सामने आया है. इसी सिलसिले में उसे जून 2021 में हिरासत में लिया गया था.
इकबाल कासकर पहले से ही जेल में बंद है. गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने खुलासा किया था कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को मुंबई से 8 करोड़ की चरस के साथ पकड़ा था. इसी केस में इकबाल कासकर का नाम भी सामने आया. इकबाल कासकर फिलहाल 2017 में दर्ज किए गए तीन केसों की वजह से जेल में बंद है. ये केस जबरन उगाही से जुड़े हैं. इसमें कासकर पर मकोका (MCOCA) लगी है. इकबाल कासकर पर अपने भाई दाऊद के साथ मिलकर डी कंपनी की गतिविधियों को चलाने का आरोप है. कहा जाता है कि कासकर ही डी कंपनी के अवैध धंधों को मुंबई में देख रहा है.
#UPDATE | Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar sent to ED custody for 7 days by a court in Mumbai in a money laundering case
— ANI (@ANI) February 18, 2022
बीते दिनों खबरें आई थीं कि दाऊद इब्राहिम का गैंग डी कंपनी भारत में एक्टिव है और यहां कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश रच रहा है. वहीं, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ से एक दिन पहले एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में 10 जगहों पर छापेमारी भी की थी. जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े ठिकाने भी शामिल हैं.