नीलाम होगी दाऊद इब्राहिम की यह संपत्ति, 5 जनवरी को लगेगी बोली, जानिए कितना अमीर है अंडरवर्ल्ड डॉन
दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रहकर कई देशों में अपना काला साम्राज्य चला रहा है. कई देशों में वो कानूनी और गैर कानूनी दोनों तरीकों से अपना व्यापार चलाता है. दाऊद इब्रहिम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर गैगस्टर हैं.
Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नये साल (New Year 2024) में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई और रत्नागिरी की संपत्ति की नीलामी की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी 5 जनवरी को होगी. दाऊद की कुल पांच संपत्तियां नीलाम होंगी, जिसमें उसके बंगले और आम का बगीचा भी शामिल है. गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा अधिनियम (फेमा) के तहत दाऊद इब्राहिम की संपत्ति जब्त की गई थी, जिसकी अब बोली लगने वाली है.
बता दें, हाल के दिनों में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को जहर देने की बात मीडिया में सुर्खियां बन गई थी. मुंबई और रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम की की काफी संपत्ति है. ड्रग्स के मामले में राजस्व विभाग ने दाऊद की प्रॉपर्टी को जब्त की थी. गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की पहले भी नीलामी की जा चुकी है. उसकी 11 संपत्तियों की साल 2000 में इनकम टैक्स विभाग की ओर से नीलामी की गई थी. हालांकि उस समय नीलामी प्रक्रिया में कोई भी नहीं आया था, लेकिन बीते कुछ सालों में एजेंसियां दाऊद की कई प्रॉपर्टी पर कब्जा दिलाने में कामयाब रही है. इसके बाद 2020 में रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम के परिवार की संपत्ति 1.10 करोड़ में नीलाम की गई थी, जिसमें दो प्लॉट और एक बंद पड़ा पेट्रोल पंप शामिल था.
दुनिया का दूसरा सबसे अमीर गैंगस्टर है दाऊद
दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रहकर कई देशों में अपना काला साम्राज्य चला रहा है. कई देशों में वो कानूनी और गैर कानूनी दोनों तरीकों से अपना व्यापार चलाता है. उन्हीं के दम पर दाउद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर गैंगस्टर बन गया है. फोर्ब्स मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में दाऊद की कुल संपत्ति 6.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब थी.
मुंबई बम ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आया था दाऊद
बता दें, दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 1955 को हुआ था. उसके पिता मुंबई पुलिस में थे. अपने पिता से इतर दाऊद की रुचि क्राइम की ओर बढ़ती चली गई. गलत संगतों में पड़कर वो क्राइम के दलदल में फंसता ही चला गया. मुंबई में एक बिजनेसमैन को धमकी देने के आरोप में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
दाऊद पहली बार मुंबई बम ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आया था. इस धमाके का वहीं मास्टर माइंड भी था. दाऊद इब्राहिम ग्लोबल टेरेरिस्ट भी घोषित हो चुका है. साल 2006 में भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को वॉन्टेड अपराधियों की एक सूची सौंपी थी. उस सूची में दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल था.
Also Read: अमेरिका ने दिया हमले का मुंहतोड़ जवाब, इराक में मिलिशिया समूह के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ अटैक