13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को मिला 9वां वैक्सीन, कोविड से जंग को मजबूती देगा Sputnik Light, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया

Sputnik Light COVID-19 Vaccine: डीजीसीआई ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट के भारत में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. Sputnik Light सिंगल डोज वैक्सीन है.

Sputnik Light COVID-19 Vaccine: भारत में एक और वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल गयी है. डीजीसीआई (DGCI) ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट (Sputnik Light) के भारत में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. स्पुतनिक लाइट सिंगल डोज वैक्सीन है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने रविवार (6 फरवरी 2022) को ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि एक और वैक्सीन के आ जाने से कोरोना (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ हमारी जंग को और मजबूती मिलेगी.

डेल्टा वैरिएंट पर यह 70 फीसदी प्रभावी

बताया जा रहा है कि एक शॉट वाला स्पुतनिक लाइट (Single Shot Sputnik Light COVID-19 Vaccine) काफी प्रभावी वैक्सीन है. बूस्टर डोज (Booster Doze) के रूप में भी इसके बेहतरीन परिणामसामने आये हैं. रूस की राजधानी मॉस्को स्थित गमेलया सेंटर (Gamaleya Center) में 28 हजार लोगों पर किये गये परीक्षण के आधार पर कहा गया है कि डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant of Covid19) पर यह 70 फीसदी प्रभावी है. ये आंकड़े वैक्सीनेशन के तीन महीने बाद के हैं.


94 फीसदी घट जाती है हॉस्पिटलाइजेशन की संभावना

हैदराबाद की एक दवा कंपनी ने सितंबर 2020 में भारत में स्पुतनिक वी के क्लिनिकल ट्रायल और इसके वितरण का समझौता किया था. कंपनी ने रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) से यह करार किया था. कहा जा रहा है कि 60 साल से कम उम्र के लोगों पर यह वैक्सीन 75 फीसदी तक प्रभावी है. यह भी बताया जा रहा है कि स्पुतनिक लाइट वैक्सीन लेने वालों के अस्पताल में भर्ती कराने की संभावना 94 फीसदी तक घट जाती है.

Also Read:
कोरोना की तीसरी लहर को कम करने में वैक्सीन बना अचूक हथियार, 15 फरवरी तक कम हो जायेंगे मामले

Sputnik Light का कोई साइड इफेक्ट नहीं

एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca), सिनोफार्म (Sinopharm), मॉडर्ना (Moderna) और कसीनो (Cansino) की ओर से तैयार किये गये वैक्सीन के साथ स्पुतनिक लाइट (Sputnik Light) को जोड़ा जा सकता है. बूस्टर शॉट के मामले में यह काफी प्रभावशाली सिद्ध हुआ है. किसी भी वैक्सीन के साथ इसके कॉम्बिनेशन के बेहतरीन परिणाम अब तक सामने आये हैं. इसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट (Serious Side Effects) भी नहीं देखा गया है. पांच वैक्सीन के साथ मिक्स एंड मैच (Mix And Match) के बावजूद वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित पाया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें