Swati Maliwal on Twitter: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बाथरूम में छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए जाने और इसे सोशल मीडिया पर उपलोड करने के कथित मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसी से जुड़े एक नए मामले का खुलासा करते हुए twitter पर गंभीर आरोप लगाया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि 20-20 रुपये में छोटी बच्चियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो ट्विटर पर बेचे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बच्चों से जुड़े अश्लीलता के कई वीडियो हैं, जो आसानी से ट्विटर पर उपलब्ध हैं. उनका आरोप है कि ये सब एक-दो दिन से नहीं, कई महीनों और सालों से पड़े हैं. उस पर हजारों री-ट्वीट और लाखों लाइक्स आ चुके हैं. ट्विटर ने न तो इसे ब्लॉक किया और न ही किसी कानून प्रवर्तन एजेंसी के समक्ष इसके बारे में रिपोर्ट दी.
Delhi | Videos of child pornography were shared on Twitter & were sold for Rs 20. Twitter is yet to delete them & report it further. We've summoned head of Twitter India & have sought report. We've also summoned Delhi Police & have sought immediate action: DCW chief Swati Maliwal pic.twitter.com/qMKX982Qv7
— ANI (@ANI) September 20, 2022
स्वाति मालीवाल ने कहा कि छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वीडियो हजारों लोग शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुफिया कैमरे से महिलाओं की नहाते हुए वीडियो डाली जा रही है. ये कंपनी विदेश में कानूनों का पालन करते हैं, लेकिन भारत में महिलाओं के साथ अश्लीलता और दुष्कर्म पर आंखें मूंद लेते हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि ट्विटर ने अभी तक ऐसे वीडियो को डिलीट नहीं किया है और आगे इसकी रिपोर्ट भी नहीं दी है. हमने ट्विटर इंडिया के प्रमुख को तलब किया है और रिपोर्ट मांगी है. हमने दिल्ली पुलिस को भी तलब किया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है.