Loading election data...

Twitter पर स्वाति मालीवाल का बड़ा हमला, बोलीं- खुलेआम बिक रहे बच्चियों के वीडियो, बताई कीमत

Swati Maliwal on Twitter: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर गंभीर आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि 20-20 रुपये में छोटी बच्चियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो ट्विटर पर बेचे जा रहे हैं.

By Samir Kumar | September 20, 2022 5:25 PM
an image

Swati Maliwal on Twitter: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बाथरूम में छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए जाने और इसे सोशल मीडिया पर उपलोड करने के कथित मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसी से जुड़े एक नए मामले का खुलासा करते हुए twitter पर गंभीर आरोप लगाया है.

स्वाति मालीवाल का दावा, ट्विटर पर बिक रहे अश्लील वीडियो

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि 20-20 रुपये में छोटी बच्चियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो ट्विटर पर बेचे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बच्चों से जुड़े अश्लीलता के कई वीडियो हैं, जो आसानी से ट्विटर पर उपलब्ध हैं. उनका आरोप है कि ये सब एक-दो दिन से नहीं, कई महीनों और सालों से पड़े हैं. उस पर हजारों री-ट्वीट और लाखों लाइक्स आ चुके हैं. ट्विटर ने न तो इसे ब्लॉक किया और न ही किसी कानून प्रवर्तन एजेंसी के समक्ष इसके बारे में रिपोर्ट दी.


खुफिया कैमरे से महिलाओं की बनाई जा रही वीडियो

स्वाति मालीवाल ने कहा कि छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वीडियो हजारों लोग शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुफिया कैमरे से महिलाओं की नहाते हुए वीडियो डाली जा रही है. ये कंपनी विदेश में कानूनों का पालन करते हैं, लेकिन भारत में महिलाओं के साथ अश्लीलता और दुष्कर्म पर आंखें मूंद लेते हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि ट्विटर ने अभी तक ऐसे वीडियो को डिलीट नहीं किया है और आगे इसकी रिपोर्ट भी नहीं दी है. हमने ट्विटर इंडिया के प्रमुख को तलब किया है और रिपोर्ट मांगी है. हमने दिल्ली पुलिस को भी तलब किया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: Nupur Sharma Comment: अमरावती मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए NIA को मिला 90 दिन का अतिरिक्त समय

Exit mobile version