DDC Election Result 2020 : DDC चुनाव में ‘गुपकार’ पर भारी बीजेपी, 75 सीटें जीतकर बनी सबसे बड़ी पार्टी, देखें किसको कितना वोट मिला

DDC Election Result 2020 : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में भाजपा ने गुपकार गठबंधन को कड़ी टक्कर दी है और 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 112 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं. जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा काफी उत्साह में नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 4:46 PM

DDC Election Result 2020 : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में भाजपा ने गुपकार गठबंधन को कड़ी टक्कर दी है और 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 112 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं. जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा काफी उत्साह में नजर आ रही है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा के प्रदर्शन पर कहा, गुपकार गैंग में बहुत से दल इकट्ठा होकर भी भाजपा और मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाये. उन्होंने कहा, DDC चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए. 51% से अधिक पोलिंग हुई. जो पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अच्छी थी.

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों के भाजपा प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा, भाजपा का वोट शेयर 38.74% है और गुपकार गैंग का कुल वोट 32.96% है. भाजपा को कुल 4,87,364 वोट मिले और NC, PDP तथा कांग्रेस का कुल वोट मिलाकर 4,77000 है जो भाजपा के वोट से काफी कम है.

इधर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, DDC चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई, लोगों की आशा की जीत हुई और पीएम मोदी जी ने जो कश्मीर के लिए सोचा ये उसकी जीत है. इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है. BJP को 75 सीटें मिली, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, PDP को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली हैं.

गौरतलब है कि केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी की 280 सीटों पर मतदान 28 नवम्बर से शुरू होकर आठ चरणों में 19 दिसम्बर को पूरा हुआ था और मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई थी.

अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है. चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है. जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने अभी तक 280 में से 276 सीटों के परिणाम की घोषणा कर दी है. गुपकर गठबंधन और भाजपा के अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version