भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले निकाय चुनावों के लिए चुनाव सह-प्रभारी बनाया है. वो अपने चार दिवसीय दौरे पर कश्मीर में हैं. उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के बारे में बयान देते हुए कहा कि यहां 370 अब कभी बहाल नहीं हो सकता. जम्मू-कश्मीर के लोग अब विकास की बात करते हैं. यह उनका वाजिब अधिकार है.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने श्रीनगर के लाल चौक पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पूर्व में सत्ता को संभालने वाले तमाम विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात अब बदल चुके हैं. विकास ही अब यहां का मुद्दा है और यहां का यह अधिकार है. कोरोना के कारण कई प्रोजेक्ट को शुरू करने में विलंब हुआ लेकिन अब उनमें रफ्तार पकड़ेगी. जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा होगा और यह दुनिया में टूरिज्म का सबसे बड़ा हब बनेगा.
इस दौरान उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां भी गैंग ऑफ गुपकार चलता है. जो केवल अपने परिवार की ही भलाई करता आया है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंशवाद के खिलाफ हैं. उन्होंने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अनुच्छेद 370 को वापस लाने के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हकीकत यह है कि अनुच्छेद 370 कभी भी अब लागू नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इस बात को अब गुपकार गैंग भी मान चुका है इसलिए वो भी जिला विकास परिषद के चुनाव में भाग ले रहे हैं.
Gratitude to the people of #Mirigund area of central Kashmir’s #Budgam district, for the warm welcome extended to me.
Had a good time interacting with locals & understanding their needs and aspirations. pic.twitter.com/wwntvEEWX7— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) November 20, 2020
Also Read: सावधान: कोरोना को हल्के में लेना जेब पर पड़ेगा भारी, आज से दिल्ली में दो हजार का जुर्माना तय
इससे पहले मध्य कश्मीर के बडगाम पहुंचे शाहनवाज हुसैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे बुलंद किए. बता दें कि आगामी 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर में स्थानिय निकाय चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भाजपा ने अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रभारी तथा शाहनवाज हुसैन व हरियाणा के सांसद संजय भाटिया को सह-प्रभारी बनाया है.
#DDCElections#JKWithBJP
देखें.. माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लिए कश्मीर के आम मुसलमान का जुनून-जज़्बा।@ImRavinderRaina @AshokKoul59 @tarunchughbjp @ianuragthakur pic.twitter.com/wcYhYmgRG6— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) November 20, 2020
Posted by: Thakur Shaktilochan