29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून में पड़ी जानलेवा गर्मी की वजह क्लाइमेट चेंज, क्लाइमेट शिफ्ट इंडेक्स का खुलासा

क्लाइमेट सेंट्रल की इस रिपोर्ट के नतीजे भारत में बढ़ते तापमान और हीटवेव के बारे में चिंता पैदा करते हैं और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हैं.

-सीमा जावेद-

इस वर्ष भारत के अनेक हिस्सों विशेषकर उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार आदि में अप्रैल के बाद खासकर जून के महीने में जानलेवा गर्मी पड़ी है. हाल ही में क्लाइमेट सेंट्रल के क्लाइमेट शिफ्ट इंडेक्स (सीएसआई)के रियल टाइम एट्रिब्यूशन से खुलासा हुआ है कि जलवायु परिवर्तन हीटवेव की आग में घी डाल रहा है.

हीटवेव से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई जरूरी

क्लाइमेट सेंट्रल के इस विश्लेषण को सच मानें तो 14-16 जून, 2023 के बीच पूरे उत्तर प्रदेश में चलने वाला मारक हीटवेव जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण कम से कम दो गुना अधिक था. क्लाइमेट सेंट्रल की इस रिपोर्ट के नतीजे भारत में बढ़ते तापमान और हीटवेव के बारे में चिंता पैदा करते हैं और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हैं.

जलवायु परिवर्तन चरम तापमान की वजह

एक से ऊपर का सीएसआई स्तर साफ तौर पर जलवायु परिवर्तन के कारण होने की ओर इशारा करता है, जबकि दो और पांच के बीच का स्तर दर्शाता है कि जलवायु परिवर्तन ने ऐसे चरम तापमान के होने की संभावना को दो से पांच गुना अधिक बढ़ा दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि जून में उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र में चिंताजनक रूप से, सीएसआई स्तर तीन तक पहुंच गया, जो जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले हीटवेव के बढ़ते खतरे को उजागर करता है.

मौसम का अध्ययन करता है रियल टाइम एट्रिब्यूशन

रियल टाइम एट्रिब्यूशन का अध्ययन चरम मौसम की घटनाओं पर मौजूदा समय में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को मापता है. मौसम का अवलोकन और जलवायु मॉडल का उपयोग करके, ये बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन ऐसी घटनाओं की तीव्रता और संभावना को कैसे प्रभावित करता है.

भविष्य को ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत

बढ़ते तापमान, लू और मानव-जनित जलवायु परिवर्तन के बीच चिंताजनक संबंध के लिए कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है. क्लाइमेट सेंट्रल द्वारा संचालित वास्तविक समय एट्रिब्यूशन अध्ययन, चरम मौसम की घटनाओं को बढ़ाने में जलवायु परिवर्तन की भूमिका का ठोस सबूत प्रदान करते हैं. सरकारों, समुदायों और व्यक्तियों को शमन रणनीतियों को लागू करने के लिए सहयोग करना चाहिए, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों, टिकाऊ प्रथाओं और हरित स्थानों की सुरक्षा और विस्तार में परिवर्तन शामिल है. तत्काल कार्रवाई करके, हम हीटवेव से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं और सभी के लिए एक टिकाऊ और लचीले भविष्य की दिशा में काम कर सकते हैं.

(लेखिका पर्यावरणविद्‌ हैं)

Also Read: शरद पवार ने कहा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बने रहेंगे अजित पवार या नहीं, NCP के प्रमुख नेता करेंगे फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें