15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS Coaching Centre Death: दोस्तों की मौत का गम… व्यवस्था से नाराजगी, दिल्ली में फूटा छात्रों का आक्रोश, जोरदार प्रदर्शन

Death in IAS Coaching Centre: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत से गुस्साए अन्य छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. गुस्साए छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास सड़क जाम कर दिया.

Death in IAS Coaching Centre: दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटर में हुई तीन छात्रों की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. सिविल सेवा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत से गुस्साये छात्रों ने दिल्ली के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन छेड़ दिया है. गुस्साये छात्रों ने सरकार से जवाबदेही की मांग की है. छात्रों ने बेसमेंट में हुई मौतों को लेकर कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए. राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट तीन छात्रों की मौत से गुस्साए स्टूडेंट्स करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास सैकड़ों की संख्या में जमा हो गए और सड़क जाम कर दिया.

28071 Pti07 28 2024 000116B
Death in ias coaching centre: आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत. Photo| pti

राव आईएएस स्टडी सर्किल के खिलाफ छात्रों में रोष
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के खिलाफ भी अपना रोष जाहिर किया. छात्रों ने कहा कि शहर भर के कोचिंग सेंटर में सुरक्षा मानकों का खुलेआम उल्लंघनों हो रहा है. छात्रों ने दिल्ली सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाया. छात्रों ने बेसमेंट में हुई मौतों को लेकर कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए. एक छात्र ने कहा कि घटना की सबसे बड़ी जिम्मेदारी राव आईएएस स्टडी सर्किल की है, क्योंकि घटना वहीं हुई है.

28071 Pti07 28 2024 000199B 1
Death in ias coaching centre: छात्रों ने विरोध करते हुए बाग मेट्रो स्टेशन के पास सड़क जाम कर दिया. Photo| pti

खराब व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन
छात्रों का कहना है कि इससे पहले मुखर्जी नगर में जब ऐसी ही घटनाएं हुईं थी तब भी दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने लापरवाही बरती और कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. उन्होंने पिछले सप्ताह पटेल नगर में हुई घटना का भी जिक्र किया, जहां भारी बारिश के बाद जलभराव वाली सड़क पर एक सिविल सेवा अभ्यर्थी को बिजली का करंट लग गया था. एक अन्य छात्रा ने शहर के कोचिंग सेंटर में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को उजागर किया. छात्रा ने कहा कि इन कोचिंग सेंटर में सुरक्षा उपाय लागू करने में किसी की दिलचस्पी ही नहीं है.

28071 Pti07 28 2024 000344A
Death in ias coaching centre: दिल्ली में फूटा छात्रों का आक्रोश, जोरदार प्रदर्शन. Photo| pti

तीन छात्रों की बेसमेंट में हुई मौत
शनिवार को जोरदार बारिश के कारण बेसमेंट में अचानक से पानी भर गया. जिससे कई छात्र फंस गये थे. आनन फानन में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बेसमेंट से बाहर निकाला. लेकिन हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई. जिन छात्रों की मौत हुई है उनके नाम श्रेया यादव, तानिया सोनी और नवीन डेल्विन हैं.

28071 Pti07 28 2024 000200A 1
Death in ias coaching centre: छात्रों ने बेसमेंट में हुई मौतों को लेकर कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. Photo| pti

जब मैं कोचिंग सेंटर पहुंचा तो… अभिभावक ने बताया दर्द
मृतकों में से एक श्रेया यादव के चाचा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद अपनी भतीजी श्रेया को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित संस्थान पहुंचे. उन्होंने बताया कि जब मैं कोचिंग सेंटर पहुंचा तो मुझे राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया, जहां पता चला कि श्रेया नाम की लड़की का शव मिला है. आरएमएल अस्पताल में पीड़ितों के कई रिश्तेदारों में खासा गुस्सा था.

Also Read: भारत को 5 ट्रिलियन US Dollar की इकोनॉमी बनाने का सपना, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीएम ने दिया ‘मोदी मंत्र’

UPSC के 3 छात्रों की मौत मामले में कोचिंग के मालिक-कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें