नयी दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. कोविड-19 से बल के कर्मियों की मौत होने होने का यह पहला मामला है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बल में कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आये हैं.
बीएसएफ में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर अब 193 हो गये हैं. दो जवान इस रोग से उबर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सीआरपीएफ के 55 वर्षीय एक उप निरीक्षक की संक्रमण से मौत हो गई थी.
पुलिस और बीएसएफ के बाद अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के भी कई जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए. शुक्रवार को सीआरपीएफ के 12 जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के जवानों की तादाद 158 पहुंच गई है.
इससे पहले दक्षिणी दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ससे पहले दक्षिणी दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय को मंगलवार तक के लिए सील कर दिया गया था. CRPF के शीर्ष अधिकारियों में से एक के व्यक्तिगत स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कार्रवाई की गई.
वहीं पूरे देश की बात करें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 52,952 हो गई है। जबकि इस महामारी से अब तक 1783 लोगों की मौत हो गई है. कुल 52,952 मामलों में 35,902 सक्रिय मामले, 1783 मौतें, 15,266 ठीक / डिस्चार्ज/ और 1 माइग्रेट शामिल है.