इटली में कोरोना से मौत की दर दुनियाभर से दोगुनी
चीन के बाद अब इटली में हो रही सबसे अधिक मौत, 631 बुजुर्ग वायरस के संक्रमण से मरे
दुनियाभर में चीन से फैले कोरोना वायरस की वजह से विश्व में लाखों लोग संक्रमित हैं. विश्व में अभी 1,17,751 लोग संक्रमित हैं. जबकि 4,292 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी कोरोना की वजह से कुल संक्रमित लोगों में से 3.64 फीसदी लोग मारे गये हैं. इटली में यह दोगुना है. इटली में 10,149 लोग संक्रमित हैं. जबकि यहां 631 लोगों की मौत हुई है. यानी कुल संक्रमित लोगों में से 6.21 फीसदी लोगों की मौत हुई है.
वहीं, चीन में 80,778 लोग संक्रमित हैं. 3158 लोगों की मौत हुई है. यानी कुल संक्रमित लोगों में से 3.90 फीसदी लोगों की मौत हुई है. इटली में कोरोना की वजह से मृत्यु दर चीन से भी करीब दोगुना है. खबर के मुताबिक, इटली में कोरोना से 631 लोगों के मरने की एक वजह इटली की बुजुर्ग आबादी भी है. इस देश में यूरोप के बाकी देशों की तुलना में बुजुर्ग ज्यादा हैं. यहां की आबादी का 23 फीसदी हिस्सा बुजुर्ग है. इटली में कोरोना से मरने वालों में ज्यादा लोग 80 से 90 साल के बीच हैं.
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित ईरान में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 63 मरीजों की मौत हो गयी जो इस देश में एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं. ईरान में कोरोना के 958 नये सत्यापित मामलों की पहचान की गयी है. इसके साथ ईरान में रोग के कुल मामले 9000 हो गये हैं. देश में इस बीमारी से अबतक 354 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कारण दक्षिण कोरिया में मरने वालों की संख्या 60 तक पहुंच गयी है. जिस कारण चिंता बढ़ी है.
ईरान में पिछले 24 घंटे में 63 मरे, चीन में सिर्फ 22 की मौत
पनामा और तुर्की में कोरोना के पहले मामले की पुष्टि, 121 देश चपेट में
अमेरिका ने ईरान से अपने कैदियों को रिहा करने की मांग की, कहा- नहीं छोड़ने पर कड़ी कार्रवाई
कर्नाटक में कोरोना पर अभियान लोगों को ‘नमस्ते’ करने की सलाह
एयर इंडिया के पायलटों के समूह ने ब्रेथ एनालाइजर से छूट की मांग की
कोरोना के प्रभाव से निबटने को बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मुख्य नीतिगत दर को 0.5% कम कर 0.25% किया
दिल्ली सरकार ने एनआरसी-एनपीआर, कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए 13 को बुलाया विशेष सत्र
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना की चपेट में
लंदन. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कंजर्वेटिव सांसद ने कहा कि वह कोरोना की जांच में पॉजीटिव पायी गयी हैं और उन्होंने खुद को घर में अलग कर रखा है. डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं.
पहली बार वुहान पहुंचे शी, कहा-कोरोना को रोकने में हम सफल
बीजिंग. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने मरीजों, चिकित्सा कर्मियों, निवासियों और कार्यकर्ताओं, पुलिस अधिकारियों, सैन्य कर्मियों, अधिकारियों और स्वयंसेवियों से मुलाकात की. शी ने कहा कि हुबेई प्रांत में कोरोना को फैलने से रोक लिया गया है.