Death Threats: NCP नेता जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी

Death threats: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है.

By Aman Kumar Pandey | October 29, 2024 1:27 PM
an image

Death threats: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच अभी चल ही है. इसी बीच ये खबर सामने आ रही है कि अब उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली है. गौर करने वाली बात ये है कि जीशान सिद्दीकी के साथ-साथ बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को भी धमकी मिलने की सूचना है. एक दिन पहले ही NCP ने जीशान को बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुबंई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस धमकी कॉल के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक युवक को अरेस्ट किया है.

इसे भी पढ़ें: बाल संत अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस में शुक्रवार 26 अक्टूबर की शाम को मैसेज आए थे. मैसेज में फिरौती नहीं देने पर जीशान सिद्दीकी के साथ-साथ सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद जीशान सिद्दाकी के दफ्तर के एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस के जांच में मोहम्मद तैय्यब नाम के एक व्यक्ति की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.

इसे भी पढ़ें: आज से 250 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, देखें लिस्ट

ध्यान देने वाली बात ये है कि 12 अक्टूबर को ही बाबा सिद्दीकी को भी हमलावरों ने जीशान सिद्दीकरी के दफ्तर के बाहर निशाना बनाया था.  इस घटना में घायल एनसीपी नेता की अस्पताल में मौत हो गई थी.इससे पहले मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर जिले से एक 24 वर्षीय युवक को भी अरेस्ट किया था. उस युवक ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के WhatsApp हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. इसके साथ ही उसने 5 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में BJP की चौथी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट

सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 39 से गुरफान खान उर्फ मोहम्मद तैयब नाम के एक लड़के को गिरफ्तार किया है. गुरफान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है. उसने ही NCP नेता जीशान सिद्दीकी के ऑफिस में कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी. जानकारी के अनुसार गुरफान अभी दिल्ली में रह रहा था. वह दिल्ली में कारपेंटर का काम करता है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि गुरफान की गिरफ्तारी नोएडा सेक्टर 39 से हुई है. फिलहाल पुलिस उससे इस गैंग से जुड़े अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी गुरफान का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.

Exit mobile version