बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक नौ यात्रियों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री मंत्री जॉन बारला शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया को बताया कि इस हादसे में 9 नौ लोगों की मौत हो गई और 36 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. स्पेशल ट्रेन के जरिए बाकी यात्रियों को गुवाहाटी भेजा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2022 10:37 AM

कोलकाता : उत्तर बंगाल की जलपाईगुड़ी में गुरुवार को हुए बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लोग घायल हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. गुरुवार को करीब 1053 यात्रियों को लेकर जाने वाली बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दर्जनभर डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

जलपाईगुड़ी में मौके का मुआयना करने गए केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने शुक्रवार की सुबह समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. बचाव कार्य समाप्त हो गया है. 36 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. यात्रियों को विशेष ट्रेन से गुवाहाटी भेजा गया.


घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

इसके साथ ही, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैं लगातार प्रधानमंत्री के संपर्क में हूं. मैं दुर्घटना स्थल पर आया हूं, ताकि इसका मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच शुरू कर दी गई है. प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं.

मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा

इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने गुरुवार को ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया था, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये और कम जख्मी यात्रियों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इस हादसे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

नौ ट्रेनों का रूट डायवर्ट

रेलवे ट्रैक पर हादसे के चलते 9 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है. इनमें गुवाहाटी-हावड़ा सराय एक्सप्रेस (12346 ), कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस(12505), कामाख्या-एलटीटी एसी एक्सप्रेस (12520), गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस (15632), नई दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20502), सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (13173 ), लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), त्रिवेंद्रम-सिलचर एक्सप्रेस (12507) और नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (22450) शामिल हैं.

Also Read: राजस्थान से यूपी, बिहार और बंगाल होते हुए असम पहुंचती है गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, यह है पूरा रूट
इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है. इन नंबरों पर कॉल करके परिजन अपने-अपने लोगों की स्थिति जान सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190

Next Article

Exit mobile version