11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: मृतकों की संख्या सात पहुंची, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 396 हुई

देश के विभिन्न हिस्सों से रविवार को कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 396 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. संक्रमित लोगों में से कुल 41 विदेशी नागरिक हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का नया मामला महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात से सामने आया है. महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या दो हो गई है

नयी दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों से रविवार को कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 396 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. संक्रमित लोगों में से कुल 41 विदेशी नागरिक हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का नया मामला महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात से सामने आया है. महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या दो हो गई है.

अब तक दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. 24 अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है. इन 396 मामलों में महाराष्ट्र के 74 मामले शामिल हैं जहां से तीन विदेशी नागरिकों समेत कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं.

दिल्ली में 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 25 मामले सामने आए. तेलंगाना में 11 विदेशियों समेत संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में दो विदेशियों समेत 24 मामले मिले हैं. हरियाणा में 17 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 14 विदेशी हैं.

पंजाब और लद्दाख में 13-13 लोग संक्रमित हैं. गुजरात में 18 मामले सामने आए जबकि तमिलनाडु में छह मामले दर्ज किए जिनमें दो विदेशी शामिल हैं. चंडीगढ़ में पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए. मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में चार-चार लोग संक्रमित हैं. आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में तीन-तीन मामले सामने आए जबकि ओडिशा तथा हिमाचल प्रदेश में दो-दो मामले सामने आए. पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है.

कर्नाटक में रविवार को और छह लोगों में कोविड -19 की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस रोग के कुल मामले 26 हो गये हैं.स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि अबतक कोविड-19 के 26 सत्यापित मामले सामने आये हैं जिनमें से एक मरीज की मौत हो गयी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि राज्य विशेष रूप से कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए कुछ अस्पतालों की संख्या निर्धारित करेंगे.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को कैसे तोड़ा जाये, यह हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है

दुनियाभर के 170 देशों में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,444 मौतों के साथ 308,130 है. एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों की मदद से की गई गणना के अनुसार यह जानकारी दी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें