Delhi Violence : मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हुई, 654 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
दिल्ली हिंसा मामले में 1820 लोग गिरफ्तार किये गए है या हिरासत में लिया गया है.
नयी दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिकता हिंसा के संबध में पुलिस ने 654 मामले दर्ज किये हैंं. इस संबंध में 1820 लोग गिरफ्तार किये गए हैंं या उन्हें हिरासत में लिया गया है. जिनमें 47 मामले शस्त्र अधिनियम के तहत शामिल हैंं. दूसरी ओर दिल्ली हिंसा में मरने वालों की सख्या बढ़कर हुई 53 हो गयी है.
#UPDATE Delhi Police: 654 cases have been registered so far, including 47 cases under the Arms Act. 1,820 people have also been either arrested or detained. #DelhiViolence pic.twitter.com/v2MCRYws3F
— ANI (@ANI) March 5, 2020
पुलिस के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के पास पिछले सात दिनों में दंगे संबंधित कोई फोन कॉल नहीं आया है.पुलिस ने बताया कि दंगे प्रभावित इलाकों में स्थिति नियंत्रण में हैं.
पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह मौजपुर में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मी पर तमंचा तानने वाले मोहम्मद शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.