माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अचानक भरभराकर गिरा मलबा, लैंडस्लाइड में दो तीर्थयात्रियों की मौत
Landslide mata vaishno devi: जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. यात्रा के रास्ते में भूस्खलन होने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. एक महिला घायल होकर अस्पताल में भर्ती है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/L-andslide-Mata-Vaishno-Devi-1024x683.jpg)
Landslide mata vaishno devi: जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के मंदिर के पास बड़ा हादसा हुआ है. यहां भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड में दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. इसके अलावा एक लड़की घायल हो गई है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं, घायल श्रद्धालु को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को दोपहर को पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. हालांकि हादसे की चपेट में आने के बाद और एक महिला सहित तीन तीर्थयात्रियों घायल हो गये.
लोहे के ढांचे के नीचे फंस गए थे तीर्थ यात्री
घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ. इसके कारण लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था. तीर्थयात्री मंदिर की ओर जा रहे थे कि अचानक भूस्खलन के कारण वह लोहे के ढांचे के नीचे फंस गए. घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
रोक दी गई आगे की यात्रा
वहीं अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. इस दौरान तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई. बता दें साल 2022 में नववर्ष के दिन मंदिर में भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे. भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें- Swati Maliwal assault case: बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, शर्तों के साथ मिली बेल
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, देखें वीडियो