दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, दक्षिण भारत में कोरोना की आंधी,कर्नाटक और केरल में इतने आये केस
बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है. प्रदेश में पाॅजिटिविटी रेट बढ़कर 18.48 प्रतिशत हो गया है. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रो के सुधाकर ने ट्वीट कर दी.
कोरोना वायरस की तीसरी लहर जहां दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कम हो रही है, वहीं अब दक्षिण भारत के कई शहरों और राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की आंधी आयी है. आज कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 47,754 मामले सामने आये हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है.
यह आंकड़ा पिछले 24 घंटे का है. अकेले बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है. प्रदेश में पाॅजिटिविटी रेट बढ़कर 18.48 प्रतिशत हो गया है. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रो के सुधाकर ने ट्वीट कर दी.
Karnataka reports 47,754 fresh #COVID19 cases, 22,143 recoveries, and 29 deaths in the last 24 hours. The positivity rate stands at 18.48% & active cases are 2,93,231: Karnataka Health Minister Dr K Sudhakar pic.twitter.com/tpfJeeWhSe
— ANI (@ANI) January 20, 2022
वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में 46,387 मामले सामने आये हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. केरल में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर फिर जोर पकड़ रहा है. अबतक प्रदेश में 51,501 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से दी गयी है.
वहीं आज मुंबई में कोरोना संक्रमण के 5,708 मामले सामने आये और 12 लोगों की मौत हुई. वहीं पिछले 24 घंटे में 15,440 लोग स्वस्थ हुए हैं. यहां कोरोना के केस में गिरावट के बाद स्कूलों को भी खोलने का फैसला कर लिया है.
वहीं आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 12,306 नये मामले सामने आये तथा 43 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है.
दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी.
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे. महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे. वहीं, शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आये. दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी, जो आज वृहस्पतिवार को घटकर 21.48 प्रतिशत हो गयी है.